CGBSE 10th 12th results 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया की 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस तरह देखें अपना परीक्षा परिणाम

Follow न्यूज्ड On  

CGBSE 10th 12th results 2020 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम जारी किए।

इस साल 10वीं में 73.62% और 12वीं में  78.59% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। 10वीं में 100 फीसदी अंकों के साथ प्रज्ञा और 12वीं में 97.80 फीसदी के साथ टिकेश टॉपर बने हैं। 10वीं में लड़कियों का प्रतिशत 76.28 और लड़कों का प्रतिशत 70.53 है। वहीं 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रतिशत 82.02 और लड़कों का 74.70 प्रतिशत रहा है।

इस बार 10वीं में 3,92,163 परीक्षार्थी और 12वीं में 2,77,563 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने परिणाम को लेकर छात्रों के नाम संदेश जारी किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बच्चों!, आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं। आप सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं। इसके साथ ही कहना चाहता हूं कि परिणाम से पहले मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न हो सकते हैं, उसके आधार पर हमारे परिणाम भी भिन्न होते हैं।

कई बार परिणाम (Result) अपेक्षा के अनुरूप न आना आपकी मेहनत पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाता बल्कि प्रेरित करता है कि मेहनत की सही दिशा को हमें ढूंढना है। इसलिए परिणाम(Result 2020) जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे बढ़ें, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।

पिछले वर्ष 2019 का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था। 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्‍ट एक साथ घोषित किए गए थे। 2019 में 12वीं का पास पर्सेंटेज 78.4 प्रतिशत तथा 10वीं का रिजल्ट रहा 68.2 प्रतिशत रहा था।छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र इस पेज पर बने रहें।

Steps to check results for CGBSE Class 10, 12 result online

छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

अब होम पर रिजल्ट जारी होने का लिंक आएगा।

10वीं,12वीं रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।

इस पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा, डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

This post was last modified on June 23, 2020 12:10 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022