Chhattisgarh State Foundation Day: भारत के साथ साथ अमेरिका में भी मनाया जाएगा राज्य के स्थापना दिवस का जश्न

Follow न्यूज्ड On  

Chhattisgarh State Foundation Day: हर साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस साल छत्तीसगढ़ राज्य की 20 वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है।

इस साल राज्य के साथ- साथ सात समंदर पार अमेरिका में भी छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर जश्न मनाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि उत्तरी अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीयों के संगठन नाचा (NACHA) द्वारा इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है। कोरोना महामारी के चलते इस बार राज्य में भी कार्यक्रमों को सीमित किया गया है। इस दिन नाचा द्वारा वर्चुअल सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कराने की तैयारी चल रही है।

नाचा की मीडिया चेयरपर्सन दीपाली सरावगी ने कहा कि कोरोना महामारी स्थिति के कारण, NACHA (नाचा) ने छत्तीसगढ़ के 20 वें स्थापना दिवस को वर्चुअल मनाने का निर्णय लिया है। नाचा पहली बार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के कई लोगों को शामिल कर एक भव्य आभासी आयोजन करने जा रहा है। टीम ने इसकी वृहद रूपरेखा बनाई और अब इसकी तैयारी अंतिम दौर में है। संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से छत्तीसगढ़ के एनआरआई इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

यह वर्चुअल आयोजन दो दिनों का होगा। आयोजन के पहले दिन 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उईके, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत विशेष अतिथियों रुप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा सेनफ्रान्सिस्को में इंडिया के काउंसल जनरल डॉ टीवी नागेंद्र प्रसाद और नापरविले सिटी के मेयर स्टीव क्रिस्को भी शामिल होंगे।

दूसरे दिन 2 नवंबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका वंदना विश्वास, नन्ही गायिका आरु साहू, लक्ष्मी करियारे, सूरज श्रीवास, राजेश सिंह, नीरज शर्मा, घनश्याम मिरझा, निर्मल कुमार, सुनिल मानिकपुरी और चंद्रकांत साहू गीत की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सामुदायिक पुरस्कार होगा जो व्यक्तिगत या एसोसिएशन को दिया जाएगा जिसने छत्तीसगढ़ राज्य में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022