Chhattisgarh: पानी की टंकी में मिली एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश, जांच के लिए पुलिस ने टीम का किया गठन

Follow न्यूज्ड On  

छत्तीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के दुर्ग जिले के एक गांव में एक परिवार के चार लोग मृत पाए गए। इस परिवार का एक 11 वर्षीय लड़का गंभीर हालत में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

इस मामले में पुलिस ने कहा है कि, बलराज सोनकर (60), उनकी पत्नी दुलारिन बाई (55), उनके बेटे रोहित (30) और बहू कीर्तिन के शव उनके घर के आसपास मिले। यह घटना जिले के अमलेश थाना अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में सोमवार की सुबह घटी है।पुलिस का कहना है कि, सोनकर का पोता जख्मी हालत में घर के अंदर पाया गया था और उसे रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) आकाश राव ने इस मामले में कहा है कि, चार शव पानी की टंकी में तैरते पाए गए। दो को एक भारी वस्तु से कुचल दिया गया। घटना मध्यरात्रि के करीब हुई है। एसडीओपी ने कहा कि लड़का, जो हमले में बच गया, मामले का एकमात्र चश्मदीद गवाह है और उसकी हालत गंभीर है।

एसडीओपी ने आगे कहा कि, “शुरुआत में, हमें महिलाओं के दो शव और 11 वर्षीय लड़का मिला, जो गंभीर रूप से घायल होने के कारण बेहोश था। बाद में स्निफर डॉग्स की मदद से हमें बलराज और रोहित दोनों के शव पास के पानी की टंकी में मिले।”

पुलिस के अनुसार, अभी तक हत्याओं के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा सके हैं और आरोपियों की तलाश में हैं। परिवार की आमदनी का जरिया खेती था। पुलिस का कहना है कि, सभी गांव के बाहर अपने खेत में एक झोपड़ी में रहते थे। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और उन्होंने किसी के घर जाने की सूचना नहीं दी।

एसडीओपी ने आगे कहा कि, हम मामले में लीड पर काम कर रहे हैं। जल्द ही कुछ सकारात्मक जानकारी मिलेगी। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के मुताबिक मामले को सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022