छग : वाम दल गुरुवार को मनाएंगे संविधान, धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस

Follow न्यूज्ड On  

रायपुर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। वाम दलों के देशव्यापी संयुक्त आह्वान पर गुरुवार को मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले-लिबरेशन संविधान और धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस मनाएंगे। रायपुर में शाम 5.00 बजे घड़ी चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा, जिस कारण प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे।

माकपा के संजय पराते, भाकपा के आरडीसीपी राव और भाकपा-माले-लिबरेशन के बृजेंद्र तिवारी ने कहा है, “1992 में सांप्रदायिक तत्वों की ओर से बाबरी मस्जिद के विध्वंस के रूप में इस देश के संविधान और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर सबसे बड़ा हमला किया गया था। आज ये ताकतें हिंदुत्व की राजनीति को और धारदार बनाकर सत्ता पर काबिज रहने के सपने देख रही हैं।”

उन्होंने कहा कि राम मंदिर विवाद सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, फिर भी इसे आस्था का मामला बताकर उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा, “सांप्रदायिक राजनीति ने अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों पर करारा हमला किया है। गाय को केंद्र में रखकर सांप्रदायिक भीड़ को कानून हाथ में लेने की इजाजत दी जा रही है।”

तीनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा है, “पशुपालन करने वाले किसान परिवार इसके बर्बर शिकार हुए हैं। बुलंदशहर में हुई घटना बताती है कि इस आग की चपेट में वे पुलिस अधिकारी भी आ रहे हैं, जो जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने कर्तव्यों का पालन करने और कानून-व्यवस्था की हिफाजत का काम कर रहे हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022