चीन : लेकिमा तूफान से अब तक 49 की मौत

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 13 अगस्त (आईएएनएस)| चीन में तूफान लेकिमा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है, जबकि 21 अन्य के लापता होने की सूचना है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के हवाले से बताया कि बेहद शक्तिशाली तूफान ने झेजियांग में 66.8 लाख लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें से 12.6 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

इससे 234,000 हेक्टेयर की फसलों को नुकसान पहुंचा है और सीधे तौर पर 24.22 अरब युआन (3 अरब डॉलर) की आर्थिक हानि हुई है।

लेकिमा ने 10 अगस्त को झेजियांग के वेनलिंग में दस्तक दी। यह अगले दिन शानदोंग प्रांत के चिंगदाओ तट पर पहुंचा।

प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि शानदोंग में इससे 16.6 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और सोमवार सुबह तक 183,800 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

भारी बारिश और तेज आंधी ने 175,400 हेक्टेयर की फसलों को नुकसान पहुंचाया है और 609 घरों को गिरा दिया है, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 1.48 अरब युआन (21.1 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है।

पड़ोसी अनहुई प्रांत में, इस तूफान ने 130,000 से अधिक निवासियों को प्रभावित किया है और 20,000 लोगों को घर खाली कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजूबर होना पड़ा है। बाढ़ ने घर नष्ट कर दिए। फसलों को नुकसान पहुंचाया है, सड़कें जलमग्न हैं और बिजली व दूरसंचार सेवाएं बाधित हो गई हैं।

उत्तर की ओर बढ़ते ही तूफान ने लियाओनिंग प्रांत को भी प्रभावित किया।

106,000 से अधिक निवासियों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है, 28 ट्रेनें बाधित हैं और सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को बंद रखा गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022