चीन में भूकंप से 6 मरे, 75 घायल

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 18 जून (आईएएनएस)| चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार को स्थानीय समय अनुसार रात 10.55 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.34 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.90 डिग्री पूर्वी देशांतर में सतह से 16 किलोमीटर अंदर दर्ज किया गया।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में यिबिन शहर के चेंगनिंग काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, पड़ोसी गोंग्शियन काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।

आपात प्रबंधन मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यो में दिशा-निर्देश देने के लिए एक टीम तत्काल भेज दी है।

मंत्रालय और नेशनल फूड एंड स्ट्रेटेजिक रिजव्र्स एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रभावित क्षेत्रों में 5,000 तंबू, 10,000 फोल्डिंग बेड और 20,000 गद्दे भेज दिए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सिचुआन प्रांत से घटनास्थल पर जांच एवं बचाव अभियान के लिए लगभग 302 अग्निशमन कर्मी तथा अग्निशमन के 63 ट्रक भेज दिए हैं।

यिबिन में स्थानीय निवासियों ने कहा कि भूकंप इतना तीव्र था कि उसके झटके लगभग एक घंटे तक महसूस किए गए।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022