चीन : शी ने वसंतोत्सव की पूर्व संध्या पर सैनिकों का हाल जाना

Follow न्यूज्ड On  

 बीजिंग, 21 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी परंपरागत त्योहार ‘वसंतोत्सव’ की पूर्व संध्या में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 से 20 जनवरी तक दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में तैनात सैनिकों को देखा और उन्हें अभिवादन किया।

 शी चिनफिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और केंद्रीय सैन्य आयोग की ओर से चीनी जनमुक्ति सेना, सशस्त्र पुलिस बल, मिलिशिया और रिजर्व बल के समग्र अफसरों और सैनिकों को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 जनवरी की शाम सीमा रक्षा बल की एक बटालियन के कैंपस जाकर सैनिकों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की और उनके काम और जीवन की स्थिति के बारे में हालचाल जाना।

उन्होंने वीडिया के जरिये संबंधित टुकड़ियों का अभिवादन भी किया। सैन्य शिविर के स्वास्थ्य केंद्र में शी चिनफिंग ने संबंधित स्थिति सुनी। उन्होंने पता लगाया कि सीमा रक्षा बल की चिकित्सीय स्थिति में लगातार सुधार हुआ है और सैनिकों की रोजमर्रा मांग की गारंटी दी जाती है। इसे सुनकर वे बहुत खुश हुए।

रात्रि-भोज के समय शी चिनफिंग ने सैनिकों के भोजनालय का निरीक्षण दौरा भी किया। उन्होंने त्योहार के दौरान सैनिकों के जीवन का अच्छी तरह व्यवस्था करने को कहा, ताकि वे खुश, शांत और सुरक्षित वसंतोत्सव का आनंद ले सकें।

20 जनवरी की सुबह शी चिनफिंग ने खुनमिंग में वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में युन्नान में तैनात सैनिकों ने देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकसित हित की रक्षा करने तथा स्थानीय आर्थिक सामाजिक विकास के समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि ये वर्ष देश में व्यापक खुशहाल समाज के निर्माण को पूरा करने वाला कुंजीभूत साल है, चीन में गरीबी उन्मूलन के संघर्ष में विजय पाने का अंतिम साल है, और साथ ही राष्ट्रीय प्रतिरक्षा और सेना के निर्माण वाला साल 2020 परियोजना को पूरा करने वाला साल भी है, विभिन्न क्षेत्रों में कठोर कार्य को पूरा किया जाना जरूरी है।

राष्ट्रपति ने कहा, “इस तरह सैनिकों को नए युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन में पार्टी के सैन्य सशक्तीकरण विचार और सैन्य रणनीति लागू कर ²ढ़ता से पार्टी और राष्ट्र द्वारा प्रदत्त कार्यो को पूरा करना चाहिए।”

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022