चीन : विभिन्न प्रांतों से वूहान पहुंचे 1 लाख से ज्यादा लोग

Follow न्यूज्ड On  

बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)| कोरोनावायरस निमोनिया से मुकाबले के लिए मध्य चीन के हूपेइ प्रांत की राजधानी वूहान ने अस्थाई तौर पर हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन को बंद करने की घोषणा की। इस बीच पता चला है कि एक हफ्ते के भीतर देश के अन्य प्रांतों और शहरों से वूहान आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो कुल 1 लाख 23 हजार तक पहुंच गई। इन लोगों में 3700 से अधिक चिकित्सकों के अलावा, बाकी 97 प्रतिशत लोग कौन हैं? और वे क्या करने आए हैं? चीनी राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा प्रस्तुत बिग डेटा से पता चला है कि पिछले एक हफ्ते में वूहान आने वाले 1.2 लाख से ज्यादा लोगों में हांगकांग, मकाओ और ताईवान तीनों क्षेत्र के अलावा, देश भर के अन्य 30 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केंद्र शासित शहरों से वूहान आए हैं।

आंकड़ों से पता चला है कि वूहान आए प्रति सौ बाहरी प्रांतीय लोगों में करीब 18 लोग क्वांगतोंग से आए हैं। इसके बाद च्यांगसू, क्वेइचो, हनान और चच्यांग आदि प्रांत से आए हैं, जिनकी एक ही समान विशेषता है कि यहां चिकित्सीय वस्तुओं के उत्पादन संसाधन प्रचुर हैं।

क्वांगतोंग प्रांत में देश भर में चिकिस्तीय सामग्रियों का उत्पादन निगम सबसे ज्यादा है। पहली श्रेणी वाले पांच प्रांतों में चिकित्सीय वस्तुओं का उत्पादन करने वाले निगमों की कुल संख्या पूरे देश में 45 प्रतिशत है। उन प्रांतों के समर्थन से वूहान में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारी मदद मिली है।

अभी वूहान के ठंडे मौसम में महामारी की स्थिति सबसे गंभीर है, और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस शहर को गर्म किया है। बिग डेटा के मुताबिक, ये लोग मुख्य तौर पर चिकित्सक, रोकथाम करने वाले विशेषज्ञ, लोजिस्टिक्स ड्राइवर, सैनिक और निर्माण मजदूर सबसे अग्रिम रहे हैं। वूहान में ‘हुओशनशान’ और ‘लेइशनशान’ दोनों अस्पतालों के निर्माताओं पर लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित हुआ है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022