सीमा पर भारी तनाव के बीच चीन का ये बैंक भारत को देगा 5700 करोड़ रुपये का लोन, जानिए क्यों?

Follow न्यूज्ड On  

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव (india china clash in ladakh) काफी ज्यादा बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद मंगलवार को इतना बढ़ा कि हिंसक झड़प तक हो गई। इस घटना में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। चीन की इस हरकत से पूरे देश में रोष और उबाल है। चीनी कंपनियों और उनके उत्पादों के व्यापक स्तर पर बहिष्कार की बात कही जा रही है। इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, बीजिंग समर्थित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) भारत को 75 करोड़ डॉलर यानी करीब 5700 करोड़ रुपये का लोन देने जा रही है। बैंक ने भारत के लिए लोन मंजूर कर दिया है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर चीनी बैंक भारत को लोन क्यों दे रहा है?

ये है लोन देने की वजह?

AIIB बैंक की तरफ से भारत को लोन कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए दिया जा रहा है। इस लोन का लक्ष्य समाज के कमजोर तबके को सहायता देना है। साथ ही इससे कारोबारियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस लोन का मकसद सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को मजबूती देना और हेल्थकेयर में सुधार करना भी है। AIIB ने बुधवार को जानकारी दी कि बैंक ने भारत को कोरोना वायरस की लड़ाई में कमजोर तबके की मदद के लिए लोन को मंजूरी दे दी है।

पहले भी दिया था लोन

बता दें कि इससे पहले एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने मई में भारत में कोरोना महामारी से निपटने में सहायता करने के लिए 50 करोड़ डॉलर के लोन को मंजूरी दी थी। बता दें कि भारत के लिए जिन दो लोन को मंजूरी दी गई है वो दोनों बैंक के उस फंडिंग फेसिलिटी का हिस्सा हैं, जिनकी घोषणा बैंक की तरफ से कोरोना वायरस से लड़के के लिए पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर को देने के लिए की गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान Covid-19 की वजह से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र और दिल्ली से सामने आई है। दरअसल कोरोना वायरस से हुई इन मौतों को पहले दर्ज नहीं किया गया था। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3.54 लाख पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 10,914 नए केस सामने आए हैं। 13 जून को देश में संक्रमितों की संख्या 3 लाख थी। पिछले एक हफ्ते से देश में हर दिन 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।


भारत और चीन को मतभेदों के चलते संबंध नहीं बिगाड़ना चाहिए : जयशंकर

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022