शत्रुघ्न सिन्हा ने सपा उम्मीदवार पत्नी का प्रचार कर निभाया पति धर्म, तो कांग्रेस नेता ने याद दिलाया पार्टी धर्म

Follow न्यूज्ड On  

कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने गुरुवार को लखनऊ से नामंकन दाखिल किया। समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने एक बड़े रोड शो के बाद नॉमिनेशन किया। रोड शो में उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा ने भी उनके लिए प्रचार किया और वोट मांगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने शादी के वक्त सात फेरों में पत्नी का साथ देनी की कसम खाई थी इसलिए कांग्रेस में होने के बाद भी उनके लिए आए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात पर लखनऊ से कांग्रेस के उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, ‘शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जी ने यहां आकर अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्‍होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वे पार्टी धर्म निभाएं’।

लखनऊ की सड़कों पर पूनम सिन्हा के रथ के चारों तरफ एक हुजूम उमड़ता रहा था। हवा में सपा-बसपा के झंडे लहराते रहे और फ़िज़ाएं नारों से गूंजती रहीं। उनका नॉमिनेशन करने शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे और दोनों बेटे लव-कुश भी। डिंपल यादव भी अपनी बच्ची के साथ आईं थी।

एनडीटीवी से पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने बात की। पूनम सिन्हा ने कहा कि ‘आई एम वेरी हैप्पी..यहां लोगों का प्यार देखकर और सब लोगों का यहां पर एक्सेपटेंस देखकर, आई एम रियली..रियली वेरी हैप्पी’। ऐसा लग रहा है कि विथ ओपन आर्म्स दे आर एक्सेप्टिंग मी। और मुझे लग रहा है कि इसको वे वोटों में तब्दील कर देंगे’।

रथ यात्रा के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा रास्ते में जगह-जगह रुक रुककर पत्नी के लिए भाषण देते रहे और लोगों से उन्हें जिताने के लिए अपील करते रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें इतनी छूट दी है कि पत्नी के लिए यह कर सकें।

फिल्म स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘देखिए परिवार के प्रति मेरा कर्तव्य बहुत है, ज़बरदस्त है और होना भी चाहिए। फिर शादी में सात फेरे लिए हैं, वचन दिया था कि सुख-दुख के भागीदार रहेंगे। यह जो सुख की घड़ी है..बढ़िया घड़ी है…उम्मीदों की घड़ी है, इसलिए मैं साथ देने आया हूं।

रोड शो में डिंपल पूरे रास्ते रथ की छत से लोगों का अभिवादन करती रहीं और जगह-जगह लोगों से पूनम सिन्हा  को जिताने की अपील भी करती रहीं। कन्नौज की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि ‘मैं समझती हूं कि समाजवादी सरकार और बसपा की सरकारें ऐसी आईं थीं, जिन्होंने जो-जो घोषणा पत्र में कहा गया था वह सबका सब लागू करके दिखाया है। और सब कहते हैं कि गुजरात मॉडल है. कहते हैं कि नहीं कहते हैं…आप सबको बताना है कि आपका लखनऊ मॉडल है पूरा हमारे देश के लिए।’

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा एनपॉलिटिकल  हैं…लेकिन मां के चुनाव प्रचार में आ सकती हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022