क्या देश में फिर से बढ़ने जा रहा है लॉकडाउन? जानिए किस राज्य का क्या है मूड

Follow न्यूज्ड On  

कोरोनावायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते प्रकोप ने भारत (India) की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में तीन महीने से ज्यादा का लॉकडाउन (Lockdown) करने के बाद भी कई राज्य में कोरोना के मरीजों (Corona patients) की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

हालांकि इस बीच लोगों को रियायत भी दी गई। 8 जून से अनलॉक 1 के तहत, कई सामूहिक गतिविधियों की छूट दी जा चुकी है। अब कोरोना (Corona) के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे है उसके बाद यह अफवाह जोर पकड़ रही है कि लॉकडाउन (Lockdown) को फिर से लागू किया जाएगा। 

सोशल मीडिया (Social Media) तक में ऐसी खबरें सुनने को मिल रही हैं। इन अफवाहों को जोर पकड़ता देख तीन राज्‍यों ने साफ-साफ कर दिया है कि लॉकडाउन नहीं होगा। देश में 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन्‍स में लॉकडाउन लागू रखा गया है। आइए जानते हैं लॉकडाउन को लेकर किस राज्य का मूड क्‍या है-

दिल्ली

दिल्‍ली (Delhi) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने की संभावना को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्‍होंने साफ कहा कि दिल्‍ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्‍या में पिछले एक हफ्ते में खासा इजाफा हुआ है।

जिस हिसाब से दिल्ली में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उसे देखकर ये बात फिर से जोर पकड़ने लगी कि अगर ल़ॉकडाउन लागू नहीं किया तो यहां के हालत नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे। गुरुवार को 1,877 तो शुक्रवार को 2100 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के बाद, यह चर्चा जोरों पर थी कि सरकार लॉकडाउन के आदेश दे सकती है।

मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai) में इस वक़्त कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है। महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि राज्‍य में 15 जून से लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। मुख्‍यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान न देने की अपील की गई।

तमिलनाडु

तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार ने मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) से कहा है कि फिलहाल उनका लॉकडाउन करने का कोई प्‍लान नहीं है। इसके अलावा, सीएम ई पलानीस्वामी ने एक वायरल पोस्‍ट का खंडन किया है जिसमें उनके हवाले से लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही गई थी।

पंजाब

पंजाब सरकार ने एहतियात के तौर पर 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। हालांकि, वह केंद्र की गाइडलाइंस के हिसाब से दी जाने वाली छूट वर्किंग डेज में देगा। लेकिन छुट्टी वाले दिनों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। पंजाब (Punjab) के बॉर्डर सील किए जाएंगे। इंटरस्‍टेट बस सर्विस बंद कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल और मिजोरम

पंजाब के अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) और मिजोरम (Mizoram) देश के वे दो राज्‍य हैं जिन्‍होंने लॉकडाउन (Lockdown) को अपनी तरह से बढ़ाया है। बंगाल ने लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ाया है जबकि मिजोरम ने 22 जून तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है।

राजस्थान

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले देखते हुए राजस्‍थान (Rajasthan) सरकार ने 10 जून को एक हफ्ते के लिए बॉर्डर सील करने का फैसला किया था। राज्‍य में कोरोना के 12 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में राज्य सरकार तमाम जरूरी कदम उठा रही है।

ज्यादातर राज्य नहीं बढ़ाना चाहते लॉकडाउन

इस लंबे लॉकडाउन की वजह से राज्यों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। पहले ही दो महीने से ज्‍यादा लॉकडाउन कर अच्‍छा-खासा आर्थिक नुकसान झेल चुके अधिकतर राज्‍य लॉकडाउन नहीं बढ़ाना चाहते। गुरुवार को कैबिनेट सविचों की बैठक में अधिकतर राज्‍यों ने भरोसा जताया कि वे हालात काबू कर लेंगे लेकिन अब लॉकडाउन की मार नहीं झेलना चाहते।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022