Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 8 लाख के करीब, 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 7.90 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7,93,802  हो गई है। 2,76,685 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,95,513 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 25 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

9:19PM
10 Jul, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7862 नए मामले, 226 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7862 नए मामले दर्ज किए गए और 226 लोगों की मौत हो गई और 5366 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,38,461 हो गई है, जिनमें 1,32,625 लोग ठीक हो चुके हैं और 9893 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।  

9:16PM
10 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2089 नए मामले, 42 की मौत

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 2089 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,140 हो गई है, जिनमें 84694 लोग ठीक हो चुके हैं और 3300 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राजधानी में आज 10,129 RT-PCR टेस्ट और 12,832 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। अब तक कुल 7,47,109 टेस्ट किए गए हैं।

9:13PM
10 Jul, 20
गोवा में 100 नए मामले

गोवा में आज कोरोना के 100 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 74 लोग ठीक हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 895 हो गई है।

9:12PM
10 Jul, 20
कर्नाटक में कोरोना के 2313 नए मामले, 57 लोगों की मौत

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2313 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,418 हो गई है और मौत का आंकड़ा 543 हो गया है।

8:26PM
10 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 1198 नए मामले, 26 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 1198 नए मामले दर्ज किए, 26 की मौत हो गई और 522 ठीक हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27,109 हो गई है, जिनमें 880 लोगों की मौत हुई है और 17, 348 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 5,93,967 नमूनों की जांच की गई है। आज 10,639 सैंपल का टेस्ट किया गया। 

8:25PM
10 Jul, 20
पंजाब में बीते 24 घंटे 217 नए मामले

पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के 217 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 7357 हो गई है और मौत का आंकड़ा 187 हो गया है। 

8:25PM
10 Jul, 20
धारावी में कोरोना के 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2359 हुई

मुंबई के धारावी में शुक्रवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,359 हो गई है।

8:08PM
10 Jul, 20
सिंगापुर में कोरोना के 191 नए मामले

सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,613 हो गई।

8:07PM
10 Jul, 20
श्रीलंका में कोरोना के 252 मामले सामने आए

कोविड-19 की जांच में संक्रमित 250 लोगों के नए समूह के सामने आने के बाद स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने महामारी के खतरे को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि संभावित सामुदायिक प्रसार के मद्देनजर वे स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों की अनदेखी न करें। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर मध्य प्रांत पोलोन्नारुवा के कंडाकाडू स्थित मादक पदार्थ पुनर्वास केंद्र में कोविड-19 के 252 मामले सामने आए।

7:47PM
10 Jul, 20
उत्तराखंड में कोरोना के 68 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 3373 हो गई है। अब तक कोरोना के कारण 46 लोगों की मौत हुई है। 

7:46PM
10 Jul, 20
तमिलनाडु में आज संक्रमण के 3680 नए मामले, 64 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 3680 नए मामले सामने आए और 64 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,261 हो गई है। इनमें 46,105 सक्रिय मामले हैं, 82324 लोग ठीक हो चुके हैं और 1829 लोगों की मौत हुई है।

7:45PM
10 Jul, 20
चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13 नए मामले

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 536 हो गई है, जिनमें 121 सक्रिय मामले हैं और सात लोगों की मौत हुई है। 

7:44PM
10 Jul, 20
लद्दाख में कोरोना के नौ नए मामले

लद्दाख में कोरोना के नौ नए मामले सामने आए और दो लोग ठीक हुए और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यहां संक्रमितों की संख्या 1064 पहुंच गई है। इनमें 350 मामले लेह से और 714 मामले कारगिल जिले से हैं।

7:43PM
10 Jul, 20
नेपाल में कोरोना के 118 नए मामले

नेपाल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,649 हो गई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

7:41PM
10 Jul, 20
डॉ हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री के साथ फोन पर की बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर के साथ फोन पर बात की। तमिलनाडु में कुल 1,26,581 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें  46,655 सक्रिय हैं और 1765 लोगों की मौत हुई है। चेन्नई अभी भी एक हॉटस्पॉट है, हालांकि स्थिति में सुधार हुआ है। मृत्यु दर 1.39 फीसदी से कम है। 

7:40PM
10 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1143 हुई

हिमाचल प्रदेश में आज संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1143 हो गई है। इनमें से 268 मामले सक्रिय हैं, 851 ठीक हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है। 

7:38PM
10 Jul, 20
BSF में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मामले

बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मामले सामने आए और 14 ठीक हुए। इसके बाद फोर्स में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1659 हो गई है, जिनमें 927 जवान ठीक हो चुके हैं। 

7:32PM
10 Jul, 20
पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5000 के पार

पाकिस्तान में कोरोना से 75 और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,751 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 2,43,599 हो गई है। 

7:31PM
10 Jul, 20
गुजरातः कोरोना से संक्रमित हीरा कारोबारी ने की आत्महत्या

गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी ने कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के एक दिन बाद शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि नानपुरा के रहने वाले कुमारपाल शाह (63) की गुरुवार को रिपोर्ट आई थी, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

7:30PM
10 Jul, 20
पुणेः 13 जुलाई से 23 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा

महाराष्ट्रः पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और पुणे के कुछ ग्रामीण हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई। इस दौरान केवल डेयरी और मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगीः पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर

4:31PM
10 Jul, 20
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटे में 222 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 48 घंटे में 222 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य पुलिस बल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,935 हो गई है। जिनमें से  1146 सक्रिय हैं, 4,715 पुलिसकर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 74 लोगों की मौत हो चुकी है।

4:29PM
10 Jul, 20
मिजोरम में कोरोना के 23 नए मामले

मिजोरम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सात कर्मी और असम राइफल्स के आठ जवान समेत 23 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 226 हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मिजोरम में अब तक 226 मामले सामने आए हैं और 83 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 143 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुका है।

4:25PM
10 Jul, 20
बिहार में आज कोरोना के 352 नए मामले सामने आए

बिहार में आज कोरोना पॉजिटिव के 352 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,330 हो गई है। जिनमें से 9,792 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

4:25PM
10 Jul, 20
नगालैंड में 36 नए मामले सामने आए

नगालैंड में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 732 हो गई है।

4:17PM
10 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में 1608 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,608 नए मामले सामने आए हैं और 15 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 25,422 है। जिसमें से 11,936 सक्रिय मामले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

4:15PM
10 Jul, 20
कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 63 फीसदी: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 'कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 63 फीसदी है जबकि मृत्यु दर केवल 2.72 फीसदी है। हम पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम परीक्षण तेज कर रहे हैं ताकि अधिकतम मामलों का पता लगाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके।' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'प्रतिदिन लगभग 2.7 लाख परीक्षण किए जा रहे हैं। इतना बड़ा देश होने के बावजूद, हम कोरोना के सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचे हैं। हालांकि कुछ छोटे पॉकेट हैं जहां स्थानीय स्तर पर थोड़ा अधिक प्रसार हो सकता है।

4:14PM
10 Jul, 20
मध्य प्रदेश मंत्रालय में 16वां शख्स पॉजिटिव

मध्य प्रदेश मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि 'मंत्रालय में 16वां शख्स और वल्लभभवन क्रमांक-2 में अब तक 15 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर मिली है। उपसचिव, गृह और परिवहन की घंटी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्रालय में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।'

1:34PM
10 Jul, 20
कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करना अनुचित: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रों के लिए बोलते हुए (#SpeakUpForStudents) कहा कि कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करना बेहद अनुचित है। यूजीसी को छात्रों और शिक्षाविदों की आवाज सुननी चाहिए। परीक्षा रद्द की जानी चाहिए और छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाना चाहिए।

1:33PM
10 Jul, 20
झारखंड में 170 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 1129

झारखंड में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 170 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 1,129 हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से कुल 2,210 मरीज ठीक हो चुके हैं और 23 की मौत हो चुकी है।

12:12PM
10 Jul, 20
ओडिशा में 755 नए मामले सामने आए

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 755 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11,956 हो गई है। राज्य में 7,407 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:10PM
10 Jul, 20
राजस्थान में 115 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 115 नए मामले दर्ज किए गए हैं और छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,678 और मृतकों की संख्या 495 हो गई है। राज्य में अभी 5,043 सक्रिय मामले हैं।

12:09PM
10 Jul, 20
पुदुचेरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1272 हुई

पुदुचेरी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, आज सुबह 10 बजे तक कोरोना के 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,272 तक पहुंच गई है। जिसमें से 618 सक्रिय मामले हैं, 637 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:00PM
10 Jul, 20
महाराष्ट्र की जेलों में 596 कैदी और 167 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र कारागार विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य की जेलों में आज तक 596 कैदी और 167 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले नागपुर केंद्रीय कारागार में सामने आए हैं। नागपुर केंद्रीय कारागार में 219 कैदी और 57 जेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

11:59AM
10 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 39 नए मरीज

हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 39 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,141 हो गई है। राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:58AM
10 Jul, 20
प्रयागराज में एक दिन में सर्वाधिक 52 नए मामले आए सामने

प्रयागराज जिले में गुरुवार को एक दिन में सर्वाधिक 52 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां अभी तक संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 495 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेयी ने बताया कि प्रयागराज में अभी तक उपचार के उपरांत 300 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 181 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से अभी तक 14 व्यक्तियों की मौत हुई है।

11:57AM
10 Jul, 20
अमेरिका: 24 घंटे में 65 हजार से ज्यादा मामले, 960 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 35 हजार से ज्यादा हो गई है और करीब 32 लाख 20 हजार लोग संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 65 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 960 लोगों की मौत हो गई है।

11:56AM
10 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 1199 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 1,199 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक आज सुबह 10 बजे तक के हैं।

11:54AM
10 Jul, 20
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.23 करोड़ के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 57 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 23 लाख 89 हजार को पार कर गया है। जबकि 71 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

11:52AM
10 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 26506 नए मामले सामने आए, 475 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    This post was last modified on July 10, 2020

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022