Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 8.78 लाख के पार, 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.28 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.67 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 8.49 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8,78,254 हो गई है। 3,01,609 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 501 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 5,53,471 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 27-28 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

9:17PM
13 Jul, 20
पाकिस्तान में कोरोना के मामले ढाई लाख से अधिक

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,769 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या ढाई लाख से अधिक हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 69 और मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,226 हो गई। वहीं, देश में अब तक 161,917 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

9:16PM
13 Jul, 20
सिक्किम में कुल संक्रमितों की संख्या 153 हुई

सिक्किम में कोरोना के दो नए मामले आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है, जिसमें 71 मामले सक्रिय हैं। 

9:16PM
13 Jul, 20
सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही सीआरपीएफ में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। 

9:14PM
13 Jul, 20
राजधानी दिल्ली में आज 1246 नए मामले, 40 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1246 नए मामले सामने आए, 1344 लोग ठीक हुए और 40 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,740 हो गई है, जिनमें 91,312 लोग ठीक हो चुके हैं और 3411 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

9:13PM
13 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 1435 नए मामले, 24 ने तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1435 नए मामले सामने आए, 632 मरीज ठीक हुए और 24 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 19,213 मरीज ठीक हो चुके हैं और 956 लोगों की मौत हुई है। 

9:13PM
13 Jul, 20
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 2738 नए मामले, 73 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2738 नए मामले सामने आए, 839 लोग ठीक हुए और 73 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 41,581 हो गई है। इनमें 16,248 मरीज ठीक हो चुके हैं, 24572 मामले सक्रिय हैं और 761 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

9:12PM
13 Jul, 20
गुजरात में बीते 24 घंटे में 902 नए मामले, 10 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 902 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की जान चली गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 42,808 हो गई है, जिनमें 29806 लोग ठीक हो चुके हैं और 2057 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

9:12PM
13 Jul, 20
पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के 357 नए मामले, 5 की गई जान

पंजाब में आज कोरोना संक्रमण के 357 नए मामले सामने आए, 194 लोग आज ठीक हुए और पांच लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिव मामलों की संख्या 8178 हो गई है, जिनमें 5586 लोग ठीक हो चुके हैं और 204 लोगों की मौत हुई है।

9:11PM
13 Jul, 20
महाराष्ट्र में आज 6497 नए मामले, 193 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 6497 नए मामले दर्ज किए गए और 193 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,60,924 हो गई है। इनमें 1,44,507 लोग ठीक हो चुके हैं, 1,05,637 मामले सक्रिय हैं और 10,482 लोग ठीक हो चुके हैं। 

9:09PM
13 Jul, 20
उत्तराखंड में आज 71 पॉजिटिव मामले

उत्तराखंड में आज 71 पॉजिटिव मामले सामने आए और 70 लोग ठीक हो गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3608 हो गई है। राज्य में मौत का आंकड़ा 49 है। 

9:08PM
13 Jul, 20
UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1664 नए मामले, 21 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1664 नए मामले सामने आए, 869 लोग ठीक हुए और 21 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 38,130 हो गई है, जिनमें 24,203 लोग ठीक हो चुके हैं, 11972 सक्रिय हैं और 955 लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:08PM
13 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 449 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 449 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में मृत्यु दर 0.39 फीसदी है। यहां पॉजिटिविटी रेट 2.27 फीसदी हैः राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

9:07PM
13 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में उप मजिस्ट्रेट की कोरोना से मौत

पश्चिम बंगाल में सोमवार को एक उप मजिस्ट्रेट की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस घातक वायरस से किसी वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की मौत का यह पहला मामला है।

9:04PM
13 Jul, 20
तमिलनाडु में आज 4328 नए मामले, 66 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 4328 नए मामले सामने आए हैं और 66 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आज राज्य में 3,035 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,42,798 हो गई है, जिनमें 48196 मामले सक्रिय हैं और अब तक 2,032 लोगों की मौत हुई है।

8:37PM
13 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1935 ऩए मामले, 37 की मौत

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1935 ऩए मामले सामने आए, 1030 ठीक हुए और 37 लोगों की मौत हो गई।  इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की कुल संख्या 31103 हो गई है, जिनमें 14274 सक्रिय मामले हैं, 16464 ठीक हो चुके हैं और 365 लोगों की अब तक मौत हो चुके हैं। 

4:09PM
13 Jul, 20
अहमदाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना

गुजरात: अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया।

1:11PM
13 Jul, 20
झारखंड में कोरोना के 1433 ऐक्टिव केस

झारखंड में कोरोना के कुल केस 3,774 हो गए हैं जिनमें 1,433 ऐक्टिव केस हैं, 2,308 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 33 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

11:55AM
13 Jul, 20
ओडिशा में कोरोना के 616 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 13,737 हो गई है। 4,896 सक्रिय मामले हैं जबकि 8,750 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

11:51AM
13 Jul, 20
कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और स्टाफ के सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

11:50AM
13 Jul, 20
इंदौर में कोरोना के 92 नए मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को कोरोना के 92 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,352 हो गई। वहीं जिले में अब तक मृतकों की कुल संख्या 269 हैः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

11:49AM
13 Jul, 20
राजस्थान में आज कोरोना के 95 नए केस, 4 लोगों की मौत

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 95 नए केस सामने आए हैं, 133 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,487 है जिनमें 5,753 ऐक्टिव केस हैं और 514 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:48AM
13 Jul, 20
अमेरिका में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 58,349 नए मामले

अमेरिका में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,349 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है।

11:47AM
13 Jul, 20
ब्राजील में कोरोना से 659 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे के दौरान ब्राजील में कोरोना से 659 लोगों की मौत हुई है।

11:46AM
13 Jul, 20
दुनियाभर में अबतक कोरोना संक्रमण के 1.30 करोड़ मामले

दुनियाभर में अबतक कोरोना संक्रमण के 1.30 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दुनिया में करीब 5.7 लाख लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

11:45AM
13 Jul, 20
एक दिन में की गई 219103 नमूनों की जांच: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 12 जुलाई तक 1,18,06,256 नमूनों का परीक्षण किया गया, इनमें से 2,19,103 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।

11:36AM
13 Jul, 20
भारत में कोरोना के 28,701 नए केस सामने आए, 500 मौतें

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 28,701 नए केस सामने आए हैं और 500 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। भारत में अबतक कोरोना के 8,78,254 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें 3,01,609 ऐक्टिव केस हैं जबकि 5,53,471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

This post was last modified on July 14, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022