Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3.2 लाख के पार, 9195 लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 78 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। बीते 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना संक्रमण से 702 लोगों की मौत हुई है जबकि ब्राजील में 890 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 3.20 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है। 1,49,348 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,62,379 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 10-11 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

9:52PM
14 Jun, 20
मुंबई में आज संक्रमण के 1395 मामले, 79 लोगों की मौत

मुंबई में आज कोरोना के 1395 मामले सामने आए और 79 लोगों की जान चली गई। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 58,135 हो गई है, जिनमें 28,959 मामले सक्रिय हैं, 26,986 लोग ठीक हो चुके हैं और 2190 लोगों की अब तक मौत हुई है।

9:50PM
14 Jun, 20
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2224 मामले, 56 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2224 मामले दर्ज किए गए और 56 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में कुल मामलों की संख्या 41,182 हो गई है, जिनमें 24,032 मामले सक्रिय हैं, 15,823 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 1327 लोगों की मौत हुई हैः दिल्ली स्वास्थ्य विभाग

9:49PM
14 Jun, 20
हरियाणा में आज 459 नए मामले, 10 लोगों की मौत

हरियाणा में आज कोरोना के 459 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 7208 हो गए हैं, जिनमें 3003 ठीक हो गए हैं, 4117 मामले सक्रिय हैं और 88 लोगों की अब तक मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

9:48PM
14 Jun, 20
गोवा में आज 41 और मामले रिपोर्ट किए गए

गोवा में आज 41 और मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 564 हो गई है, जिनमें 74 लोग ठीक हो चुके हैं। 

9:48PM
14 Jun, 20
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3390 मामले, 120 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,07,958 हो गई है। इनमें 50,978 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3950 लोगों की अब तक मौत हो गई है। 

9:47PM
14 Jun, 20
राजस्थान में आज संक्रमण के 293 मामले,10 की मौत

राजस्थान में रात 8:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 293 मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,694 हो गया है और मौत का आंकड़ा 292 पहुंच गया हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:45PM
14 Jun, 20
चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 350 हुई

चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 350 पहुंच गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 50 है। 

7:44PM
14 Jun, 20
मणिपुर में आज कोरोना के 9 नए केस

मणिपुर में आज कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 458 हुए। 367 ऐक्टिव केस हैंः स्वास्थ्य विभाग, मणिपुर

7:43PM
14 Jun, 20
यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए

यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं। कुल 935 केस हुए हैं। 510 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, इनमें से 413 केस ऐक्टिव हैं। अब तक 12 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग

7:01PM
14 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 514 हुई

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 514 हो गई है, जिनमें 187 मामले सक्रिय हैं, 309 ठीक हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

6:59PM
14 Jun, 20
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 13 और मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 13 और मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या अब 2043 हो गई है, जिसमें 77 मौतें शामिल हैं :बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)

6:58PM
14 Jun, 20
कर्नाटक में आज 176 नए मामले, पांच लोगों की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना के 176 नए मामले दर्ज किए और पांच लोगों की जान चली गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7000 पहुंच गई है। इनमें 2956 मामले सक्रिय हैं, 3955 ठीक हो चुके हैं और 89 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

6:57PM
14 Jun, 20
गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

दिल्ली में कोरोना के हालात पर मंथन के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई।

6:55PM
14 Jun, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 1974 नए मामले सामने आए, 38 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 1974 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 44,661 हो चुके हैं। अब तक 435 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग तमिलनाडु

6:54PM
14 Jun, 20
असम में 43 नए मामले सामने आए

असम में और 43 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,000 के करीब पहुंच गई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यह जानकारी दी।

5:57PM
14 Jun, 20
त्रिपुरा में 45 नए मामले सामने आए

त्रिपुरा में कोविड-19 के 45 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,046 हो गई।मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि सेपाहिजाला जिले में 44 नए मामले सामने आए हैं जबकि 45वां मामला पश्चिमी त्रिपुरा का है। उन्होंने बताया कि इन सभी ने किसी ना किसी अन्य राज्य की यात्रा की है।

5:56PM
14 Jun, 20
उत्तराखंड में आज 31 और मामले दर्ज किए गए

उत्तराखंड में आज 31 और मामले दर्ज किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1816 हो गई है, जिनमें 705 मामले सक्रिय हैं, 1078 ठीक हो चुके हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।

5:55PM
14 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 253 नए मामले, दो की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 253 नए मामले रिपोर्ट किए गए और दो लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4841 हो गई है, जिनमें 2034 मामले सक्रिय हैं और 84 लोगों की मौत हुई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग 

5:50PM
14 Jun, 20
नेपाल में कोरोना के 425 नए मामले सामने आए

नेपाल में कोरोना के 425 नए मामले सामने आए। कुल केस 5760 हुए, अब तक 19 की मौतः स्वास्थ्य मंत्रालय,नेपाल

5:49PM
14 Jun, 20
अमित शाह ने 4 आईएएस अधिकारियों के दिल्ली ट्रांसफर के आदेश दिए

गृह मंत्री अमित शाह ने 4 आईएएस अधिकारियों के दिल्ली ट्रांसफर के आदेश दिए। अवनीश कुमार और मोनिका प्रियदर्शिनी को अंडमान और निकोबार से, गौरव सिंह राजावत और विक्रम सिंह मल्लिक को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली बुलाया गया। कोरोना महामारी से निपटने में सहायता करेंगे।

5:49PM
14 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 6 नए केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 6 नए केस। राज्य में अबतक 508 संक्रमित मामले।

12:06PM
14 Jun, 20
ओडिशा में कोरोना के 186 नए केस सामने आए

बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में कोरोना के 186 नए केस सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 3909 हो गई है।

12:06PM
14 Jun, 20
राजस्थान में 131 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 131 नए मामले सामने आए हैं और चार मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामले 12,532 और मृतकों की संख्या 286 हो गई है।

12:05PM
14 Jun, 20
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मंथन के लिए बैठक शुरू

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मौजूद हैं।

दिल्ली में इस समय कोरोना के 38,958 मामले हैं और इनमें से 1,271 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली का तीसरा स्थान है।

12:04PM
14 Jun, 20
कर्नाटक के मंत्री बोले- अंतरराज्यीय यात्रा से बढ़े कोरोना के मामले

कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने कलबुर्गी में कहा कि 'कोरोना मामलों में ज्यादातर बढ़ोतरी लोगों के एक राज्य से दूसरे राज्यों में यात्रा करने से आई। कर्नाटक की 6.5 करोड़ की आबादी के हिसाब से सक्रिय मामले तीन हजार से भी ज्यादा नहीं हैं। मुझे लगता है कि प्रबंधन ने चीजों को बहुत अच्छे से संभाला है।

12:03PM
14 Jun, 20
अगले एक सप्ताह में दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए 20 हजार बिस्तरों का इंतजाम

दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मरीजों के लिए 20,000 नए बिस्तर लगाने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें से होटलों में 4,000 बिस्तर, बैंक्वेट हॉल में 11,000 बिस्तर और नर्सिंग होम में 5,000 बिस्तर लगाए जाएंगे।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में अब कोरोना नर्सिंग होम, 5000 बेड होंगे उपलब्ध

12:02PM
14 Jun, 20
अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है मुंबई लोकल

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी मुंबई लोकल अगले सप्ताह से फिर से शुरू हो सकती है। हालांकि शुरुआत में लोकल ट्रेन की सुविधा सिर्फ उनके लिए रहेगी जो जरूरी सेवाओं में लगे हैं। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल को शुरू करने के लिए रेलवे ने राज्य से एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर) मांगी है। उम्मीद है कि राज्य रेलवे को उन लोगों की एक सूची देगा, जिन्हें सेवा का उपयोग करने की अनुमति होगी। सूत्रों के मुताबिक, लोकल ट्रेन को सिर्फ बड़े स्टेशनों पर ही रुकने की इजाजत दी जाएगी।

12:00PM
14 Jun, 20
वैश्विक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 77 लाख से अधिक, 4.3 लाख लोग मरे

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, वैश्विक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 77 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.3 लाख के करीब है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस ऐंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 7,764,977 थी, जबकि मरने वालों की संख्या 4,29,666 थी।

11:59AM
14 Jun, 20
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,929 नए मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,929 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,20,922 हो गई है, जिनमें से 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है।

This post was last modified on June 15, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022