Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33050 हुई, 1074 लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 33,050 हो गई है, जिसमें 23,651 सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1718 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 8325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

6:49PM
30 Apr, 20
पिछले 24 घंटे में 1823 नए मामले सामने, 67 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1823 नए मामले सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 33,610 हो गई है, जिसमें 24,162 सक्रिय हैं, 8373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1075 लोगों की मौत हो चुकी है।

6:48PM
30 Apr, 20
तमिनलाडु में कोरोना के 161 नए मरीज

तमिनलाडु में आज कोरोना के 161 नए मरीज रिपोर्ट हुए जिनमें से 138 चेन्नई से हैं। राज्य में कुल संख्या 2323 हो गई है।

6:47PM
30 Apr, 20
महाराष्ट्र में श्री हजूर साहिब से लौटे 23 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए

अमृतसर डेप्युटी कमिश्नर ने कहा कि महाराष्ट्र में श्री हजूर साहिब से लौटे 23 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनको गुरु नानक देव अस्पताल में रखा गया है।

6:47PM
30 Apr, 20
ओडिशा में 14 नए पॉजिटिव मामले

ओडिशा में 14 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 142 हो गई। इनमें से 102 सक्रिय हैं और 39 ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है।  

6:43PM
30 Apr, 20
हरियाणा में 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 329 हुई

स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार के मुताबिक राज्य में आज 18 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 329 हो गई है। जिसमें से 227 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 

6:40PM
30 Apr, 20
असम में चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 41 हुई

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि बोंगाईगांव जिले से चार और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद असम में कोरोना रोगियों की संख्या 41 हो गई है। जिसमें से 29 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, एक की मौत हो गई है और 11 सक्रिय 11 मामले हैं।

6:40PM
30 Apr, 20
राजस्थान में 118 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2556 हुई

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज दोपहर दो बजे तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 118 मामले दर्ज किए गए हैं और तीन की मौत हुई है। इनमें जोधपुर में 83, जयपुर में 21, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन, कोटा और टोंक में दो-दो, अलवर, बारां और धौलपुर में एक-एक मामले शामिल हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2556 हो गई है। जिसमें से 836 लोग ठीक हो चुके हैं और 58 लोगों की मौत हो गई है।

6:39PM
30 Apr, 20
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहाः

- देश में कोरोना मरीजों की दोगुन होने की दर 11 दिन हो गई है।- पिछले 24 घंटे में 630 मरीज ठीक हुए।- पिछले 24 घंटे में 1718 नए मामले सामने आए।- मरीजों के ठीक होने की दर 25.19 फीसदी है। - सभी राज्यों को गैर कोरोना मरीजों को ध्यान रखने का आग्रह किया है।- जहां तक टेस्टिंग प्रोटोकॉल की बात है हम केवल RT-PCR टेस्ट ही कर रहे हैं।- 14 दिनों में रिकवरी दर 13.06 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो गई है जो एक पॉजिटिव संकेत है- दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और यूपी में डबलिंग रेट 11-20 दिन है।- नौ अप्रैल को रक्त दान के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे।- 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं।

12:39PM
30 Apr, 20
जल्द ही कोरोना मुक्त होगा झारखंड: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कहा कि राज्य में विगत दो दिन में मात्र दो-दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जो बहुत राहत की बात है और इससे हमारा विश्वास दृढ़ हुआ है कि राज्य बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जायेगा।

12:38PM
30 Apr, 20
आंध्र प्रदेश में 71 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1403 हुई

आंध्र प्रदेश कोविड-19 स्टेट कमांड कंट्रोल रूम की ओर से बताया गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 71 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1403 हो गई है। जिसमें 1051 सक्रिय हैं, 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 321 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत की सूचना नहीं है।

12:37PM
30 Apr, 20
मई के मध्य तक एयर इंडिया की सेवाएं आंशिक रूप से हो सकती है शुरू

मई के मध्य तक एयर इंडिया की सेवाएं आंशिक रूप से फिर से शुरू होने की संभावना है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया की ओर से जारी एक आंतरिक मेल के आधार पर दी है।

12:37PM
30 Apr, 20
राजस्थान में 86 नए मामले, दो की मौत

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह नौ बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है और 86 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2524 हो गई है, जिसमें 57 लोगों की मौत शामिल है और 827 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

12:37PM
30 Apr, 20
पुणे में 127 नए मामले सामने आए

पिछले 12 घंटों में पुणे जिले में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिले में अब कुल पॉजिटिव मामले 1722 हो गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिका डॉ.भगवान पवार ने यह जानकारी दी।

12:34PM
30 Apr, 20
दिल्लीः आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और लोग पॉजिटिव

दिल्लीः आजादपुर सब्जी मंडी से जुड़े 4 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया। अब तक यहां 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

12:33PM
30 Apr, 20
हरियाणा: झज्जर जिले में 10 नए मामले सामने आए

हरियाणा के झज्जर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रणदीप पुनिया ने बताया कि जिले में  कोरोना पॉजिटिव के 10 नए मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें से नौ सब्जी विक्रेता हैं जिनका दिल्ली जाने का इतिहास है और एक अस्पताल में नर्स है। इसके बाद झज्जर जिले में कुल मामले 18 हो गए हैं।

12:33PM
30 Apr, 20
ओडिशा में 3 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 128 हुई

ओडिशा सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताा कि जाजपुर में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 128 हो गई है।

12:32PM
30 Apr, 20
कोरोना के अबतक कुल 33,050 केस, 8324 लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना के अबतक कुल 33,050 केस सामने आए हैे जिनमें से 1074 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8324 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

This post was last modified on May 1, 2020

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022