Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 7 लाख के पार, 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Follow न्यूज्ड On  

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.15 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5.5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 7.19 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7,19,615 हो गई है। 2,59,557 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,39,948 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 23-24 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…

Live Blog

9:03PM
07 Jul, 20
नेपाल में कोरोना संक्रमण के 204 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16 हजार के पार

नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 204 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,168 हो गई। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 46.4 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 686 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

9:02PM
07 Jul, 20
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.34 लाख के पार

पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,691 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2.34 लाख से पार हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 4,839 पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले रोगियों की संख्या 1,34,957 हो गई है।

9:01PM
07 Jul, 20
गोवा में कोरोना के 90 नए मामले

गोवा में आज कोरोना के 90 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1903 हो गई है, जिनमें 739 मामले सक्रिय हैं, 1156 ठीक हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:00PM
07 Jul, 20
कर्नाटक में 1498 नए मामले, 15 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1498 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 26,815 हो गई है, जिनमें 11,098 लोग ठीक हो चुके हैं और 416 लोगों की मौत हो गई है।

8:54PM
07 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2008 नए मामले, 50 लोगों ने तोड़ा दम

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2008 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 2129 ठीक हुए और 50 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 1,02,831 हो गई है, जिनमें 74, 217 ठीक हो चुके हैं और 3165 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

8:53PM
07 Jul, 20
गुजरात में 778 नए पॉजिटिव केस, 17 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 778 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37,636 हो गई है, जिनमें 26,744 लोग ठीक हो चुके हैं और 1979 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

8:17PM
07 Jul, 20
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 343 नए मामले, पांच की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 343 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,627 हो गई है। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है।

8:16PM
07 Jul, 20
उत्तराखंड में संक्रमण के 69 नए मामले

उत्तराखंड में आज संक्रमण के 69 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3220 हो गई है। इनमें 2621 ठीक हो चुके हैं, 538 सक्रिय मामले हैं और 43 लोगों की अब तक मौत हुई है। रिकवरी रेट 81.15 फीसदी है। 

8:15PM
07 Jul, 20
मुंबई के धारावी में आज सिर्फ एक मामला

मुंबई के धारावी में आज कोरोना का सिर्फ एक मामला सामने आया है। इसी के साथ इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 2335 हो गई है, जिनमें 352 मामले सक्रिय हैं और 1735 लोग ठीक हो चुके हैं। 

8:14PM
07 Jul, 20
महाराष्ट्र में कोरोना के 5134 नए मामले, 224 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 5134 नए मामले सामने आए और 224 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई है। इनमें 1,18,558 लोग ठीक हो चुके हैं, 89,294 मामले सक्रिय हैं और 9250 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

8:12PM
07 Jul, 20
तमिलनाडु में संक्रमण के 3616 नए मामले, 65 की मौत

तमिलनाडु में संक्रमण के 3616 नए मामले दर्ज किए गए और 65 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,594 हो गई है और मौत का आंकड़ा 1636 पहुंच गया है। 

8:11PM
07 Jul, 20
केरल में आज कोरोना के 272 नए मामले, 11 लोग हुए ठीक

केरल में आज कोरोना के 272 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5894 हो गए हैं। फिलहाल राज्य में 169 कोरोना हॉटस्पॉट हैं। 

8:10PM
07 Jul, 20
लद्दाख में आज कोरोना के 36 नए मामले

लद्दाख में आज कोरोना के 36 नए मामले सामने आए। वहीं, 24 मरीज ठीक हो गए।

6:30PM
07 Jul, 20
बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में 69 नए मामले, 29 संक्रमित हुए ठीक

बीएसएफ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोग ठीक हुए हैं। कुल केस 1454 हुए, फिलहाल 595 ऐक्टिव मामले हैंः बीएसएफ

6:13PM
07 Jul, 20

दिल्लीः बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कांति नगर इलाके के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर को दिल्ली सरकार को सौंपा। बोले- राजनीति नहीं, लोगों की सेवा करने का वक्त।

6:12PM
07 Jul, 20
मिजोरम में कुल संक्रमितों की संख्या 197

मिजोरम में फिलहाल कोरोना के कुल मामलों की संख्या 197 हैं और इनमें से 58 सक्रिय मामले हैं।

6:12PM
07 Jul, 20
महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे ने 3520 बिस्तरों वाले कोरोना अस्पताल का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने 3520 बिस्तरों के कोरोना अस्पताल का उद्घाटन किया है। ऐसे परिसर का मुलूंड, दहिसर, महालक्ष्मी, रेस कोर्स, बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में भी विस्तार किया जाएगाः सीएमओ

6:10PM
07 Jul, 20
बिहारः CM नीतीश कुमार के घर पर 6 डॉक्टर, तीन नर्स और एक वेंटिलेटर लगाने के आदेश

बिहारः पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर छह डॉक्टरों, तीन नर्सों और एक वेंटिलेटर तैनात करने के लिए आदेश जारी। कोरोना को देखते हुए फैसला।

6:09PM
07 Jul, 20
पुडुचेरी में कोरोना संक्रमण के 32 नए मामले

पुडुचेरी में आज कोरोना संक्रमण के 32 नए संक्रमण के मामले सामने आए। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1041 हो गई है, जिनमें 510 सक्रिय मामले हैं। 

6:08PM
07 Jul, 20
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1346 नए केस सामने आए

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1346 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अभी 9514 ऐक्टिव केस हैं। अब तक 827 की मौत। कल 30,329 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक यूपी में 9,22,049 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैंः अमित मोहन प्रसाद, प्रिंसिपल सेक्रटरी (हेल्थ), यूपी

3:46PM
07 Jul, 20
जून के महीने में CAPF के 18 जवानों की मौत

कोरोना महामारी के कारण जून के महीने में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 18 जवानों की मौत हो गई। संक्रमितों का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गया है।  

3:45PM
07 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में 1178 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1178 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 21,197 हो गई है। जिसमें से 9,745 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 252 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

2:15PM
07 Jul, 20
बिहार में कोरोना संक्रमण के 385 नए केस

बिहार में कोरोना संक्रमण के 385 नए केस मिले हैं। इसके बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या 12525 हो गई है।

2:14PM
07 Jul, 20
फिल्म शूटिंग के लिए एसओपी जारी करेगी सरकार

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'सरकार टीवी सीरियल, फिल्म मेकिंग, को-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन में इंसेंटिव भी ला रही है। इनकी जल्द घोषणा की जाएगी।'

2:13PM
07 Jul, 20
मुंबई में 15 लाख से ज्यादा लोगों ने 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा किया

मुंबई में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से 15 लाख से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बीएमसी ने कहा कि कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को मुंबई में क्वारंटीन किया गया। इतने लोगों ने 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि को पूरा किया है।

2:12PM
07 Jul, 20
दिल्ली में 72 हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर गए घर

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन संक्रमित मरीजों में से 72 हजार से ज्यादा ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राजधानी में संक्रमण के मरीज भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन बीते 20 दिनों से यहां हालात लगातार बेहतर हो रहे हैं। 

2:11PM
07 Jul, 20
अमेरिका में फंसे 200 से अधिक इंफोसिस के कर्मचारी भारत लाए गए

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने कोविड- 19 महामारी और लॉकडाउन के कारण अमेरिका में फंसे अपने 200 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों को चार्टर्ड विमान से भारत वापस लाने की व्यवस्था की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।कंपनी इन लोगों को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से एक विशेष उड़न के जरिए वापस लाने की व्यवस्था की और यह उड़ान सोमवार सुबह बेंगलुरू पहुंची।

12:05PM
07 Jul, 20
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा कोरोना पॉजिटिव

बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिश्रा दो जुलाई को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में राजभवन में मौजूद थे। भाजपा कार्यालय के वर्चुअल रैली के दौरान भी कई नेताओं के संपर्क में रहे थे। सीएम हाउस में भी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से आमने-सामने चर्चा के दौरान पूरे समय उपस्थित थे।

12:03PM
07 Jul, 20
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की हुई कोविड-19 की जांच

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की कोविड-19 की जांच की गई है। फेफड़ों का एक्स-रे कराने के बाद उनकी यह जांच की गई । उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण के बारे में नहीं बताया। ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। इससे पहले बोल्सोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे हैं।

12:02PM
07 Jul, 20
रेलवे से जुड़े 872 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

रेलवे से जुड़े 872 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें रेलवे में काम करने वाले कर्माचारी, उनके परिजन और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य और पश्चिम रेलवे  में काम करने वाले कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों और सेवानिवृत्त कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 86 की मौत हो चुकी है।

12:01PM
07 Jul, 20
जर्मनी में एक दिन में 390 नए मामले सामने आए

जर्मनी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 390 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत भी हुई है।

11:59AM
07 Jul, 20
मुंबई पुलिस के एक और जवान ने कोरोना से तोड़ा दम

मुंबई पुलिस के एक और जवान ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 43 हो गई। जान गंवाने वाले सहायक उप-निरीक्षक (43) भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के सामान्य विभाग में तैनात थे। अधिकारी ने बताया कि एएसआई का करीब एक महीने से इलाज चल रहा था, जिनकी रविवार को मौत हो गई।

11:58AM
07 Jul, 20
पुणे में 55 वर्षीय कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

महाराष्ट्र के पुणे में कोविड-19 के 55 वर्षीय एक मरीज ने सोमवार को एक शिक्षण संस्थान के छात्रावास में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि इस शिक्षण संस्थान को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।

11:57AM
07 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में दो लाख 41 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण: ICMR

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में छह जुलाई तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 1,02,11,092 है। जिनमें से 2,41,430 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

11:56AM
07 Jul, 20
अमेरिका में 378 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 378 लोगों की मौत हुई है।

11:56AM
07 Jul, 20
ब्राजील में 656 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से ब्राजील में 656 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 65,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

11:55AM
07 Jul, 20
दुनिया में कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा मामले

दुनिया भर में अबतक कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 17 लाख 39 हजार 893 मामले सामने आए हैं जबकि 5.40 लाख लोगों की मौत हुई है।

11:54AM
07 Jul, 20
देश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 20 हजार से ज्यादा

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 22,252 नए केस सामने आए हैं और 467 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 7,19,665 हो गए हैं। इनमें से 2,59,557 ऐक्टिव केस हैं जबकि 4,39,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    This post was last modified on July 8, 2020

    Share

    Recent Posts

    जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

    नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

    March 19, 2024

    बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

    इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

    March 12, 2024

    BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

    अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

    July 17, 2023

    जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

    पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

    November 18, 2022

    KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

    राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

    September 23, 2022