कोरोना: सीएम योगी ने लगाई नोएडा के जिलाधिकारी को कड़ी फटकार, डीएम ने मांगी 3 महीने की छुट्टी

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों से नाराज थे। इसके बाद नोएडा के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी है। उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी है।

आपको बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को यहां का दौरा किया। वह विशेष विमान से सोमवार दोपहर करीब दो बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे, और वहां से हेलिकॉप्टर से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस बैठक में डीएम बीएन सिंह, कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा ओर यमुना अथॉरिटी के सीईओ मौजूद रहे। बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने डीएम को कड़ी फटकार लगा दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद नोएडा के जिलाधिकारी ने 3 महीने की छुट्टी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता। डीएम बीएन सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया। बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हूं और 18-18 घंटे काम कर रहा हूं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अकेले नोएडा में अब तक 37 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है। लगातार बढ़ते के मामलों के बीच योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा पहुंचे। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की। सीएमओ व अधिकारियों से बातचीत के बाद सीएम योगी ने नोएडा का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

बताया जा रहा है कि नोएडा में कोरोना के संक्रमण के फैलाव के लिए वहां की सीजफायर कंपनी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस कंपनी में ब्रिटेन का एक अधिकारी आया था। वह मीटिंग के बाद लौट गया लेकिन उसके संपर्क में आकर कंपनी के कई कर्मचारी और उनके परिवारीजन समेत 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


कोरोनावायरस : नोएडा की झुग्गियों में बेबसी, लापरवाही, डीएम हालात से अनजान

This post was last modified on March 30, 2020 6:38 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022