Coronavirus community transmission : क्या है कम्युनिटी स्प्रेड या ट्रांसमिशन, जानिए इसके नुकसान

Follow न्यूज्ड On  

भारत में कोरोना संक्रमण मामलें काफी तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच अब ये बात जोर पकड़ने लगी है कि क्या भारत में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ें जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है।

क्या है कम्युनिटी ट्रांसमिशन, What is community transfer?

कम्युनिटी ट्रांसमिशन कोरोना वायरस (Coronavirus) की थर्ड स्टेज है। अक्सर यह स्टेज तब आती है जब किसी एक बड़े इलाके के लोग वायरस (Virus) से संक्रमित पाए जाते हैं और वहां की स्थि‍तियां कोरोना (Corona) से बीमार लोगों की संख्या के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। कई देशों में तो शोध में ये भी बताया गया कि कम्युनिटी स्प्रेड होने पर इससे बचाव काफी मुश्कि‍ल हो जाता है।

इस स्टेज में पता नहीं चलता कि कोई व्यक्ति कहां से संक्रमित हो रहा है। जिससे बीमारी पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि मार्च तक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) दूसरे चरण यानी लोकल ट्रांसमिशन (Local transmission) के स्टेज में था।

दरअसल लोकल ट्रांसमिशन उसे माना जाता था जब कोई मरीज विदेश से लौटे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दूसरे संक्रमित के जरिये बीमार होता है। इसका मतलब ये है कि लोकल ट्रांसमिशन में यह पता होता है कि आखिर वायरस (Virus) फैल कहां से रहा है।

इससे मरीज किस स्रोत के संपर्क में आया उससे जुड़े लोगों की पहचान आसान होती है। वहीं पहली स्टेज में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित देशों से आने वाले लोगों में संक्रमण पाया गया। लेकिन सबसे खतरनाक है चौथी स्टेज। ऐसी स्थिति में इसका हल खोज पाना मुश्किल होता है।

क्या भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है? Has community transmission started in India?

भारत में मामलों की अधिक संख्या के बावजूद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब तक सामुदायिक प्रसारण की संभावना से साफ इनकार किया है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले के लिहाज से देखे तो भारत इस वक्त पांचवें स्थान पर काबिज है।

अप्रैल की शुरुआत में, ICMR ने भारत के कुछ हिस्सों में एक संभावित सामुदायिक प्रसारण (Community transmission) के संकेत दिए थे। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सामुदायिक प्रसारण चरण अभी तक भारत नहीं पहुंचा है।

भारत सरकार के पास कोरोना के समुदाय प्रसार को रोकने के लिए कोई कारगर योजना नहीं है। इसलिए सरकार भी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को नकार रही है, मगर आंकडे अब कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022