Cow Science Exam 2021 postponed: राष्ट्रीय कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा स्थगित,जल्द जारी होगी नई डेट

Follow न्यूज्ड On  

Cow Science Exam 2021 postponed: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने 25 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय गौ विज्ञान (Cow Science Exam 2021 ) ऑनलाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही 21 फरवरी को प्रस्तावित मॉक टेस्ट भी रद्द कर दिया गया। जल्द ही इस संबंध में नई विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बता दें कि परीक्षा के लिए देशभर में पांच लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। यह परीक्षा 25 फरवरी को ऑनलाइन आयोजित की जानी थी।

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (National Kamadhenu Commission) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक घोषणा में कहा कि कृपया ध्यान दें कि कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार ऑनलाइन परीक्षा (Kamdhenu Gau Vigyan Prachar Prasar Online Examination) / प्रतियोगिता जो 25 फरवरी 2021 के लिए निर्धारित की गई थी, जिसमें 21 फरवरी 2021 को मॉक परीक्षा आयोजित की जानी थी, को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, परीक्षा की नई तारीख की कोई जानकारी अभी तक प्रदान नहीं की गई है।

गौरतलब है कि 21 फरवरी, 2019 को भारत सरकार ने आधुनिक और वैज्ञानिक तर्ज पर पशुपालन को व्यवस्थित करने, नस्लों के संरक्षण और सुधार के लिए तथा गाय, बछड़ों और अन्य दुधारू मवेशियों का वध को रोकने की दिशा में काम करने के लिए “राष्ट्रीय कामधेनुयोग” का गठन किया था।

उल्लेखनीय है कि देसी गायों के बारे में युवा छात्रों और प्रत्येक नागरिक में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) ने जनवरी, 2021 में कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने के संबंध में घोषणा की थी। आयोग का कहना था कि इससे गायों के बारे में सभी भारतीयों में जिज्ञासा बढ़ेगी, और उन्हें एक ऐसी संभावना और व्यवसाय के अवसर से अवगत कराया जा सकेगा, जिसके बारे में कभी विस्तार से चर्चा नहीं की गई है।

कामधेनु गौ-विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा देशभर में 25 फरवरी, 2021 को ऑनलाइन आयोजित की जानी थी। इसके लिए 21 फरवरी को मॉक टेस्ट होना भी प्रस्तावित था। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर में छात्रों को गौ विज्ञान परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में 900 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की ज्ञानपरक परीक्षा है। जिसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है।

परीक्षा चार श्रेणियों में होनी थी
प्राथमिक स्तर से 8वीं कक्षा तक
माध्यमिक स्तर (कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक)
कॉलेज स्तर (12वीं के बाद)
आम जनता के लिए

परीक्षा के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभाई कठारिया ने कहा था कि इसमें कुछ भी अवैज्ञानिक नहीं है। हम गाय की भारतीय नस्ल के महत्व को जानना चाहते हैं। इसलिए, हम यह परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। कटारिया ने कहा कि यदि गाय दूध देना भी बंद कर देती है तो भी वह उपयोगी है।

परीक्षा के संबंध में पाठ्य सामग्री और संदर्भ पुस्तकें, राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर अपलोड है। इनसे परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकती हैं। हालांकि, वे परीक्षा की तैयारी के लिए अन्य सामग्री का भी उपयोग कर सकते हैं। परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जाएगी, क्योंकि यह एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा है, जिसमें किसी भी पैंतरेबाजी के लिए बहुत कम गुंजाइश है।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022