क्या महेंद्र सिंह धोनी लेंगे संन्‍यास! BCCI की ओर से आया ये बयान

Follow न्यूज्ड On  

किसी समय में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर माही यानी भारतीय टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास को लेकर काफी बातें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि वे जल्‍द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। धोनी के संभावित संन्‍यास को लेकर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्‍यक्ष सीके खन्‍ना और प्रशासक समिति की सदस्‍य डायना इडुल्‍जी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप 2019 में इंडियन टीम के प्रदर्शन की भी तारीफ की और सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने को निराशाजनक बताया। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड ने इंडिया को 18 रन से शिकस्‍त दी थी। इसके चलते टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गई थी जबकि न्‍यूजीलैंड फाइनल में चला गया था।

विश्व कप में जडेजा-धोनी की ऐतिहासिक साझेदारी

खबरों के अनुसार धोनी के संन्‍यास की अटकलों पर डायना इडुल्‍जी ने कहा, ‘पूरे टूर्नामेंट में उन्‍होंने जिस तरह का खेल दिखाया मैं उसकी तारीफ करती हूं। वह (संन्‍यास) उनका निजी फैसला है। केवल वही यह फैसला ले सकते हैं और केवल शरीर ही इस बारे में बता सकता है। मुझे लगता है कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है। टीम के युवा सदस्‍यों को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।’

जडेजा और धोनी की बेहतरीन पारी

टीम इंडिया के खेल पर उन्‍होंने कहा, ‘टीम अच्‍छा खेली। बदकिस्‍मती रही कि खेल दो दिन गया। तीन विकेट जल्‍दी गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई। लेकिन रवींद्र जडेजा और धोनी ने अच्‍छी वापसी कराई। काफी करीबी मुकाबला था लेकिन फिर भी जीत दूर रह गई। जडेजा और धोनी को सलाम जिन्‍होंने इस तरह का खेल दिखाया।’

इंडिया ने दिखाया अच्छा खेल

सीके खन्‍ना ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘काफी कड़ा मुकाबला था और मुझे लगता है कि हमारे लड़के दिलेरी से खेले। कोई भी हारना नहीं चाहता है। प्रत्‍येक खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की लेकिन यह पर्याप्‍त नहीं है। लीग फेज में इंडिया शानदार क्रिकेट खेला। मुझे भरोसा है कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और आने वाले समय में काफी कामयाबी हासिल करेगी। न्‍यूजीलैंड को बधाई।’

वर्ल्ड कप 2019: 1.5 लाख रुपये में बिकी भारत-पाक मैच की गेंद, टॉस का सिक्का इतने में बिका

गौरतलब है कि मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड मैदान में बारिश की बाधा के बीच दो दिन तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली, रोहित शर्मा व केएल राहुल 5 रन के कुल स्‍कोर पर आउट हो गए। इन तीनों ने एक-एक रन बनाया। रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा। ये दोनों टीम इंडिया को लक्ष्‍य के करीब ले गए लेकिन जीत नहीं दिला पाए। इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन पर सिमट गई।

This post was last modified on July 12, 2019 12:13 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022