ICC CWC 2019 ; IND vs AFG LIVE : मोहम्मद शमी की हैट्रिक, भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया

Follow न्यूज्ड On  

IND vs AFG : Live Updates

11:03 PM: मोहम्मद शमी की शानदार हैट्रिक के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। शमी ने इस मैच में चार विकेट झटके। 

10:50 PM: भारत-अफगानिस्तान के बीच जारी मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। अफगानिस्तान टीम को मैच जीतने के लिए 10 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत है।


06:33 PM: भारत की पारी समाप्त, अफगानिस्तान को 225 रनों की चुनौती

06:31 PM: गुलबुद्दीन ने लिया दूसरा विकेट, 52 रन बनाकर केदार जाधव आउट

06:28 PM: गुलबुद्दीन की गेंद पर शमी क्लीन बोल्ड

06:24 PM: हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे, शमी मैदान पर

06:04 PM: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/5

06:02 PM: राशिद की गेंद पर एमएस धोनी 28 रन बनाकर आउट, नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या

05:43 PM: 40 ओवर का मैच समाप्त, भारत 175/4

05:18 PM: 35 ओवर समाप्त, भारत 151/4

05:04 PM: कप्तान विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट, भारत ने चौथा विकेट खोया, नए बल्लेबाज केदार जाधव

05:00 PM: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133 पर 3

16:49 PM: कोहली का अर्धशतक पूरा

04:48 PM: भारत को तीसरा झटका, विजय शंकर आउट, नए बल्लेबाज एमएस धोनी

04:39 PM: 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/2

04:21 PM: 20 ओवर समाप्त, भारत 86/2

04:04 PM: 15 ओवर समाप्त, भारत 66/2

03:59 PM: भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट, नए बल्लेबाज विजय शंकर

03:40 PM: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1

3.18 PM: 9/1 भारत, 5 ओवर के बाद, नए बल्लेबाज विराट कोहली

3.15 PM:  पांचवें ओवर में भारत को पहला झटका, 1 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट, रोहित को मुजीब ने बोल्ड किया

03:05 PM: 3/0 भारत, पहले ओवर के बाद

03:00 PM: केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी बल्लेबाजी करने आई है। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

02:50 PM: भारतीय टीम में इस मैच के लिए एक बदलाव हुआ है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। विजय शंकर पूरी तरह फिट होकर मैच में खेल रहे हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


क्रिकेट विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। मैच साउथम्पटन में खेला जाना है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है, वहीं अफगानिस्तान की टीम पांचों मैच हार चुकी है।

अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पहले ही बंद हो चुके हैं, जबकि भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। भारत ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकला है। भारत अभी तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज कर चुका है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जानिए ये मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…?

कब और कहां खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप 2019 का ये 28वां मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार 22 जून को साउथम्पटन ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

भारत बनाम अफगानिस्तान विश्व कप मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से होगी। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 10:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकेंगे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सारे मैचों का प्रसारण?

विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी में कॉमेंट्री के लिए आप विश्व कप का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ‘हॉटस्टार’ पर भी देख सकते हैं।

ये हैं दोनो संभावित टीम

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)।

This post was last modified on June 22, 2019 11:21 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022