CWC 2019 : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, जानिए कब और कहां देखें आज का मैच

Follow न्यूज्ड On  

लगातार दो मैचों में हार से आहत बांग्लादेश और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से परेशान श्रीलंका अपनी पिछली कमियों में सुधार करके मंगलवार को होने वाले मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की थी। लेकिन, इसके बाद उसकी टीम यह लय बरकरार नहीं रख पाई तथा उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट से जबकि मेजबान इंग्लैंड से 106 रन से हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम भी पहले मैच में न्यूजीलैंड से दस विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद वापसी की राह देख रहा होगा। दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को हराकर कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से उसे अंक बांटने पड़े।

बांग्लादेश की चुनौती श्रीलंका के लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है।जानिए ये मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…?

कब और कहां खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप 2019 का ये 16वां मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार 11 जून को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका विश्व कप मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से होगी। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 10:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकेंगे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सारे मैचों का प्रसारण?

विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी में कॉमेंट्री के लिए आप विश्व कप का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ‘हॉटस्टार’ पर भी देख सकते हैं।

दोनों देशों की टीमें (संभावित) : 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफउद्दीन, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरु तिरिमाने, इसुरू उदाना और जेफ्री वंडारसे।


ICC World Cup 2019 शेड्यूल: देखें सभी मैचों का टाइम टेबल और वेन्यू

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022