द.प. दिल्ली ने पलटा 60 साल से ज्यादा उम्र वाले कोविड रोगियों के होम आइसोलेशन संबंधित फैसला

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जिला प्रशासन ने 60 साल से ज्यादा उम्र या को-मोर्बिडिटी वाले कोविड-19 रोगियों के होम आइसोलेशन में न रखने संबंधी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है।

रविवार को जारी किए गए नए आदेश में लिखा है, “इस कार्यालय द्वारा जारी आदेश संख्या एडीएम/दक्षिण पश्चिम/2020-21/42829 / तारीख 21.9.2020 को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है और डीजीएचएस द्वारा घर पर आइसोलेशन में रहने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन दक्षिण-पश्चिम जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किया जाना चाहिए।”

इससे पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली के जिला प्रशासन ने 21 सितंबर को अपने आदेश में सभी उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), चिकित्सा अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को 60 से ऊपर उम्र वाले या सह-रुग्ण वाले सभी कोविड रोगियों के कोविड देखभाल केन्द्रों में भर्ती कराने को सुनिश्चित करने के लिए कहा था।

आदेश में कहा गया था कि यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए रोगी जो 60 साल से अधिक उम्र के हैं या जिन्हें अन्य बीमारियां हैं, वे अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित हो जाएंगे।

यह आदेश दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राकेश दहिया ने जारी किया।

इसमें यह चेतावनी भी दी गई थी कि “आदेश का पालन नहीं किए जाने पर मामले को गंभीरता से देखा जाएगा”।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022