‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, धर्म को वजह बताते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट

Follow न्यूज्ड On  

अपनी 2 फिल्मों से ही बॉलीवुड में एक्टिंग का धाक जमाने वाली वाली नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लेकिन ‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर जायरा ने बॉलीवुड को हमेशा के लिए छोड़ना का फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पर जायरा द्वारा अचानक किये गए इस ऐलान ने सभी को हैरत में डाल दिया है। जायरा का यह फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

जायरा ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के फैसले की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। एक इमोशनल पोस्ट में जायरा ने लिखा- ‘5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा जिसने लोकप्रियता के रास्ते मेरे लिए खोल दिए। धीरे-धीरे युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर मुझे देखा जाने लगा। बॉलीवुड में 5 साल पूरे होने पर मैं इतना कहना चाहती हूं मैं अपने काम से खुश नहीं हूं। मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।’

जायरा के पोस्ट में उनका दर्द साफ झलक रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि पांच सालों से वो किस तरह अपनी आत्मा से लड़ रही हैं। एक कामयाब पहचान मिलने के बाद वो खुश हैं। लेकिन ये वो पहचान नहीं है जो वो अपनी जिंदगी से चाहती हैं और इस बात का उन्हें एहसास हो गया है।

जायरा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थी कि मैं जो कर रही हैं वो सब सही है। लेकिन मुझे आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में मैं एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हूँ। एक्ट्रेस बनने की वजह से मैं इस्लाम से दूर होती जा रही हूं। मैं इस क्षेत्र से रिश्ता तोड़ रही हूं।’

जायरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वो अपनी छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं। जायरा के इस फैसले से बॉलीवुड हस्तियों समेत उनके फैंन्स को बड़ा झटका लगा है।

बता दें, जायरा वसीम ने ‘दंगल’ फिल्म में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया। इस फिल्म में जायरा ने महिला पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाया था। ‘दंगल’ फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद जायरा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म में नजर आईं। इस फिल्म में जायरा ने इंसिया मलिक का रोल निभाया था जो सिंगर बनना चाहती है।

This post was last modified on June 30, 2019 1:14 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022