पटना में RJD नेता पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

Follow न्यूज्ड On  

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधी पूरी तरह बेलगाम और बेखौफ नजर आ रहे हैं। आए दिन वो किसी न किसी आपराधिक वारदात (Criminal action) को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला पटना सिटी (Patna City) के मेहंदीगंज थाना (Mehndiganj Police Station)  क्षेत्र के ब्रह्म स्थान के पास का है, जहां बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने RJD नेता आनंद भगत (RJD leader Anand Bhagat) के घर पर गोलीबारी कर दहशत फैला दी।

यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। RJD नेता आनंद भगत ने स्‍थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस RJD नेता (RJD leader Anand Bhagat)   के घर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की है। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर RJD आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद भगत ने बताया कि देर रात 11:00 बजे के आसपास जब वह अपने घर की छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें टारगेट कर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, इस हादसे में RJD नेता बाल-बाल बच गए।

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली RJD नेता के घर के बालकनी में लगे शीशे से जा टकराई। राजद नेता ने सुशासन पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि थाने से महज कुछ दूरी पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस अब तक उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है। राजद नेता का कहना था कि गोलीबारी की इस घटना के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है।

RJD नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग दोहराते हुए अविलंब दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राजद नेता का कहना था की वो प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं। गौरतलब है कि आनंद भगत के दादा बलिराम भगत राजस्थान के राज्यपाल रह चुके हैं। पीड़ित राजद नेता ने पुलिस के समक्ष चारों अपराधियों के नाम गिनाए हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022