देहरादून टेस्ट : अफगानिस्तान को 142 रन की बढ़त

Follow न्यूज्ड On  

देहरादून, 16 मार्च (आईएएनएस)| अफगानिस्तान ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के साथ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 314 रन का स्कोर बना लिया। अफगानिस्तान को इस तरह 142 रन की बढ़त हासिल हुई है। आयरलैंड ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे।

आयरलैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। आयरलैंड अभी अफगानिस्तान के स्कोर से 120 रन पीछे है और जबकि उसके आठ विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय पॉल र्स्टलिंग 8 और एंड्रयू बलबिर्नी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें यामिन अहमदजई ने आउट किया।

इससे पहले, अफगानिस्तान ने अपने कल के दो विकेट पर 90 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहमत शाह 22 और हशमतउल्लाह शाहिदी ने अपनी पारी को 13 रन से आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। रहमत शतक से चूक गए। उन्होंने 214 गेंदों पर 98 रन की पारी में 15 चौके लगाए।

हशमतउल्लाह ने 154 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 61 और कप्तान असगर अफगान ने 92 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली।

आयरलैंड के लिए स्टुअर्ट थॉम्पसन ने तीन और एंडी मैकब्रायन, जेम्स केमरोन तथा जॉर्ज डकरैल ने दो-दो जबकि टिम मुर्तघ ने एक विकेट लिया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022