छह साल में राजधानी को नहीं मिली एक भी नई DTC बस, RTI में हुआ खुलासा

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली में बीते छह साल से दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) के बेड़े में एक भी नई डीटीसी बस शामिल नहीं की गई है। नतीजतन राजधानी में लगातार कम होती बसों की संख्या ने सुबह व शाम के व्यस्त समय में यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी है।

अब यहां हालत ये हो चुके है कि शहर में मौजूद पुरानी बसें अपनी तय किलोमीटर पूर्ण कर मार्गों से हटती जा रही हैं और अब डीटीसी (DTC) के बेड़े में बसों की संख्या घटकर 3762 के करीब ही रह गई है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में ये जानकारी सामने आई है।

इस रिपोर्ट में सितंबर 2020 तक के हालत डीटीसी ने बयां किए हैं। इस मामले में जवाब डीटीसी कार्यालय सिंधिया हाउस से भेजा गया है और जवाब में यह भी सामने आया है कि 2004 के बाद से दिल्ली में कितनी बसों की संख्या कम हुई है, उसकी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध नहीं है।

आरटीआई के जवाब में दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली को करीब 11 हजार बसों की आवश्यकता है। इन बसों में 50-50 फीसद डीटीसी व कलस्टर का अनुपात तय किया गया है ताकि सार्वजनिक परिवहन को सही तरीके संचालित किया जा सके।

इस हिसाब से दिल्ली में डीटीसी के पास 5500 बसों की आवश्यकता है और डीटीसी इस समय 3762 बसों का संचालित कर रहा है। हालांकि ये बताया गया है कि नई बसों के लिए डीटीसी ने निविदा प्रक्रिया शुरू की है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ‘आप’ सरकार को घेरा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार खुद ही मान रही है कि पिछले 6 सालों में डीटीसी ने यात्रियों के लिए एक भी बस नहीं खरीदी। जबकि केंद्र सरकार ने 2017 में 300 बस और अब 1000 बसों की खरीद के लिए धनराशि की अनुमति दी है। उन्होंने सीएमओ दिल्ली को टैग करते हुए कहा कि अगर आपकी बस वाली कंपनी से सेटिंग हो गई है तो अब तो बस खरीद लो।

This post was last modified on October 20, 2020 12:09 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022