सांसद नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंदी उलेमा ने कही ये बड़ी बात

Follow न्यूज्ड On  

पश्चिम बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां जब मंगलवार, 25 जून 2019 को संसद पहुंची तो सुर्खियों में छा गईं। दरअसल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अभिनेत्री और सांसद नुसरत हिंदू विवाहिता के परिवेश में दिखीं जिसकी चर्चा चारों ओर होने लगी। वे सफेद व बैंगनी रंग की साड़ी में आई थीं। उनके हाथों में मेहंदी लगी थी। उन्होंने मंगलसूत्र पहन रखा था और सिंदूर भी लगाया था। उनकी शादी बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ हुई है।

उनके इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने उनके मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने को लेकर सवाल उठाए। अब इस मामले में देवबंदी उलेमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। खबरों के अनुसार देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी, मोहतमिम मदरसा जामिया शेख-उल-हिंद ने कहा,”नुसरत जहां जो बंगाल से अभी अभी लोकसभा सांसद बनी हैं। उनके बारे में पता चला कि मीडिया के माध्यम से कि जब वो लोकसभा पहुंची तो उन्होंने सिंदूर भी लगाया था और मंगलसूत्र भी पहना था। तहकीकात से पता चला कि उन्होंने जैन धर्म में शादी की है। इस्लाम ये कहता है कि मुसलमान सिर्फ मुसलमान से शादी कर सकता है किसी और से नहीं।”

उन्होने कहा,”नुरसत फिल्मों में काम करती हैं, एक्टर जो होते हैं दीन उनके लिए अहमियत नहीं रखता, उन्हें जो करना होता है वह करते हैं। तो इस विषय में कोई बात करना ही बेकार है। जो शरीयत का हुकुम था वह मैंने मीडिया तक पहुंचाया है।”

इस संबंध में जमीयत दावतुल मुसलमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा ने कहा, “आज के समय में हर शख्स समझदार है और उसको खुद पता होता है कि उसने गलत किया है या सही किया है। यह हकीकत है कि इंसान अपने आमाल से इस्लाम में रहता है और खुद अपने तौर तरीकों से ही वह इस्लाम से खारिज हो जाता है। शरीयत में है कि इंसान के अपने आमाल उसके खुद और अल्लाह के दरमियान (बीच) रहते हैं। हम बस अल्लाह से ये दुआ करते हैं कि हर इंसान को अक्ल दे और तमाम हिंदुस्तानियों की हिफाजत फरमाएं।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां रूही व मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर बांग्ला में शपथ ली। दोनों पहले शपथ नहीं ले सकी थीं। नुसरत जहां ने हाल ही में तुर्की में शादी रचाई और मिमी इस शादी समारोह में गई थीं। नुसरत जहां पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से व मिमी चक्रवर्ती जादवपुर से निर्वाचित हुई हैं। दोनों ने बांग्ला में शपथ ली और शपथ के बाद ‘वंदे मातरम’, ‘जय हिंद’ व ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाया।

बता दें कि,बंगाली अभिनेत्री और नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां ने व्यवसायी निखिल जैन के साथ तुर्की के बोडरम में शादी की थी। निखिल की टेक्सटाइल चेन के साथ काम करने के दौरान 29 वर्षीय अभिनेत्री की उनसे मुलाकात हुई थी।

This post was last modified on June 28, 2019 5:37 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022