देश, धर्म, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित था दत्तोपंत ठेंगड़ी का जीवन : मोहन भागवत

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर(आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को प्रसिद्ध विचारक और समाजशास्त्री दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशताब्दी पर उनके संसदीय भाषणों के संकलन का लोकार्पण किया। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक सभागार में दत्तोपंत ठेंगड़ी: द एक्टिविस्ट पार्लियामेंटेरियन का विमोचन करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि उनका जीवन देश, धर्म, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित था। दत्तोपंत ठेंगड़ी ने जीवनभर जो तपस्या की उसके कारण वे एक व्यक्ति नहीं बल्कि भारत के साथ एकाकार व्यक्तित्व थे। उन्होंने भारतीय परंपरा के शाश्वत तत्व के साथ तन्मयता स्थापित की।

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वर्ष 1964 से 1976 तक दो कार्यकाल के लिए राज्यसभा सदस्य रहे दत्तोपंत ठेंगड़ी के संसदीय जीवन को लेकर कहा, दत्तोपंत जी जननेता थे, वे अनेक वर्षों तक राज्यसभा के सदस्य रहे। वे फैशनेबल विचारों में बहने वाले नहीं थे। वेद-उपनिषद् और सारी विचार सम्पदा उन्हें कंठस्थ थी।

मोहन भागवत ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी सर्वसामान्य लोगों की खुशहाली के लिए प्रयास करने वाले जनसंगठक थे। उन्होंने सभी जगह सार्थक हस्तक्षेप किया। कुल मिलाकर दत्तोपंत ठेंगड़ी का जीवन देश, धर्म, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित था। सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी, संघ संस्थापक डॉ. केशव हेडगेवार, गुरुजी और बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सान्निध्य में रहे। उनका मन मष्तिष्क इन तीनों महापुरुषों के निकट का था। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने ठेंगड़ी के व्यक्तित्व को अनुकरणीय बताया। प्रभात प्रकाशन की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक को डॉ.अनिर्बान गांगुली और नवीन कलिंगन ने संपादित किया है।

–आईएएनएस

एनएनएम/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022