देश में अल कायदा हमले के पोम्पियो के दावे को बांग्लादेश ने नकारा

Follow न्यूज्ड On  

ढाका, 14 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के ये कहने पर कि बांग्लादेश में अलकायदा के हमले हो सकते हैं, ढाका ने नाराजगी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

बांग्लादेश सरकार ने अपने बयान में पोम्पियो की टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

ढाका में विदेश मंत्रालय ने बुधवार रात की टिप्पणियों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और उन्हें झूठा बताया।

बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश में अलकायदा आतंकी समूह की किसी भी मौजूदगी का कोई सबूत नहीं है।

बयान में कहा गया, बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साहसिक नेतृत्व में आतंकवाद के सभी रूपों और हिंसा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति बनाए रखी गई है।

बयान में दावा किया गया कि, आतंकवाद का मुकाबला करने को लेकर हमारे ट्रैक रिकॉर्ड पर हमें वैश्विक सराहना मिली है।

बयान में आगे कहा गया, आतंकवाद से मुकाबला करने की हमारी प्रतिबद्धता के कारण हम सभी 14 अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलनों के लिए पार्टी बन गए हैं और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय निवारक पहल के साथ सक्रिय रूप से शामिल हैं।

बयान में आगे कहा गया कि बांग्लादेश का मानना है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने बांग्लादेश को अल कायदा के संचालन के संभावित स्थान के रूप में संदर्भित किया है, जो वास्तव में निराधार है और इसका उनके पास कोई सबूत नहीं है।

यदि इस तरह के किसी भी दावे को सबूत के साथ प्रमाणित किया जा सकता है, तो बांग्लादेश सरकार को ऐसी गतिविधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने में प्रसन्नता होगी।

बयान में कहा गया है, हालांकि, अगर इस तरह का बयान सिर्फ अटकलों के अनुसरण में किया गया है, तो बांग्लादेश इसे बहुत दुर्भाग्यपूर्ण मानता है, विशेष रूप से साझा मूल्यों के आधार पर दोनों मित्र देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों के संदर्भ में यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022