देश में चीनी का उत्पादन 15 जनवरी तक पिछले साल से 31 फीसदी बढ़कर 142.70 लाख टन

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। देश में चीनी का उत्पादन चालू सीजन के शुरुआती साढ़े तीन महीने में पिछले साल के मुकाबले करीब 31 फीसदी बढ़कर 142.70 लाख टन हो गया है। चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू शुगर सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में बीते 15 जनवरी तक देशभर में चालू 487 चीनी मिलों ने 142.70 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.76 लाख टन यानी 30.98 फीसदी अधिक है।

उत्तर प्रदेश में 120 चीनी मिलों ने चालू सीजन में 42.99 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 119 मिलों ने 43.78 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

महाराष्ट्र में चालू सीजन में 181 मिलों ने 51.55 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है, जबकि पिछले सीजन की समान अवधि में 139 मिलों ने 25.51 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था। कर्नाटन में 66 मिलों ने इस सीजन में 29.80 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 63 मिलों ने 21.90 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।

गुजरात में चालू सीजन में चीनी का उत्पादन 4.40 लाख टन हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 3.70 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। तमिलनाडु में चालू सीजन में 1.15 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि के 1.57 लाख टन से कम है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में कुल चीनी का उत्पादन चालू सीजन में 15 जनवरी तक 12.81 लाख टन हुआ है।

इस्मा ने बताया कि बाजार की रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2020 तक चीनी का निर्यात करीब तीन लाख टन हुआ है, जोकि पिछले सीजन 2019-20 में एमएईक्यू के तहत तय कोटे के तहत है।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022