वाट्सएप पर फोटो देखकर हुआ प्यार, हकीकत जान पैरों तले खिसक गई जमीन

Follow न्यूज्ड On  

प्यार एक खुबसूरत एहसास है। अगर आपको एक बार प्यार का एहसास हो जाए तो माना जाता है कि आपकी दुनिया रंगों से भर जाती है। लेकिन आजकल लोग हकीकत से ज्यादा फसानों में फसने लगे हैं। सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से दिल लागाने वाले लोग धोखे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला कोलकाता से सामने आया है। आपको बता दें कि लड़की ने युवक का वाट्सएप डीपी देख कर उसे राजकुमार समझ लिया था वह दरअसल कोयला चुनने वाला निकला।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया से परवान चढ़ी यह प्रेम गाथा धनबाद के तेतुलमारी निवासी एक युवक और कोलकाता निवासी युवती की है। युवती को एक मिस कॉल आई। पलटकर उसने फोन किया तो मिस कॉल करनेवाले युवक की बातों से प्रभावित हो गई, बातचीत शुरू हो गई। फिर युवक का वाट्सएप प्रोफाइल देखा और दिल दे बैठी। फिर रोज चैटिंग होने लगी। महीनों यह सिलसिला चला। दोनों अलग-अलग समुदाय के थे। लड़की मुस्लिम और लड़का हिंदू। बावजूद शादी का निर्णय ले लिया।

धनबाद से युवक प्रेमिका से मिलने कोलकाता गया। युवक उससे मिलने कोलकाता गया तो बताया कि धनबाद में अच्छा काम करता है, बड़ा कारोबार है। दोनों में प्रगाढ़ता ऐसी बढ़ी कि शादी का फैसला कर लिया।अलग समुदाय का होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे का साथ निभाने को तैयार हो गए।

इस बीच युवती ने सोचा कि जिसके साथ जीवन गुजारने का संकल्प ले ही लिया है, उसका घर भी देख आऊं। बस वह निकल पड़ी और सोमवार को धनबाद पहुंच गई। फिर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां जब घर देखा तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई। जिसे जीवनसाथी बनाने का ख्वाब देखा था, वह तो कोयला चुनकर जीवनयापन करता था। पोल खुली तो युवक ने भी सारी सच्चाई उसे बता दी। कहा कि कोयला चुनता है, उसे बोरे में भरकर साइकिल से बेचता है। यही उसका जीवन है।

अब लड़की का भ्रम टूट गया। वह तो वाट्सएप पर अच्छा प्रोफाइल देख कुछ और ही सोच बैठी थी। उसने परिजनों को यह जानकारी दी। वे पहुंचे और धनबाद महिला थाना में युवक के खिलाफ धोखा देने की शिकायत कर दी। पुलिस भी युवक को उसके घर से उठा लाई। पुलिस के सामने उसने अपनी गलती स्वीकार की। युवती ने भी उसे माफ कर दिया और अपनी शिकायत वापस ले ली। इसके बाद पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

This post was last modified on June 1, 2019 11:34 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022