Dhumavati Jayanti 2019: जानें माता धूमावती की पौराणिक कथा, महत्व और पूजा विधि

Follow न्यूज्ड On  

आज ‘धूमावती जयंती’ है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह ज्येष्ठ माह की शुक्लपक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है। कहा जाता है, आज ही के दिन माता धूमावती पृथ्वी पर आई थी। इस बार यह 10 जून को मनाई जा रही है।

माता धूमावती को महाविद्या भी कहा जाता है। पुराणों के अनुसार, धुमावती स्वयं में दस तांत्रिक देवियों का समूह हैं। यह मां दुर्गा का सबसे उग्र रूप हैं। कहा जाता है देवी धूमावती एक शिक्षक हैं, जो भ्रामक कथाओं से बचने का संदेश देती हैं। इसके अलावा उन्हें अलौकिक शक्तियां भी माना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार, धूमावती की पूजा करने से शत्रुओं का विनाश होता है।

माता धुमावती का वर्णन

कहा जाता है कि माता धुमावती एक रथ पर सवार होती हैं। इस रथ को कौआ खींचता है। इसके अलावा देवी धूमावती को एक बुजुर्ग और बदसूरत विधवा के रूप में दर्शाया जाता है। कहा जाता है वह हमेशा पापियों एवं दुष्ट राक्षसों का संहार करने के लिए इस पृथ्वी पर अवतरित होती हैं। आज के दिन देवी माता धूमावती पूजा से प्रसन्न होकर जीवन में आये सारे कष्ट दूर कर देती हैं और जीवन को सुखमय बनती हैं।

पूजा विधि

आज के दिन धूमावती जयंती पर सुबह सूर्योदय से पूर्व ही स्नान-ध्यान करने के बाद पूरे दिन उपवास रखा जाता है और देवी का अऩुष्ठान किया जाता है। देवी माता धुमावती की पूजा धूप, अगरबत्ती और ताजे फूलों से की जाती है। पूजा के दौरान ही देवी को काला तिल काले कपड़े में बांध कर चढ़ाया जाता है। कहते हैं ऐसा करने से सारी मनोकामना पूरी होती हैं।

माता धूमावती की पूजा में विशेष प्रसाद चढ़ाया जाता है और मंत्रों का शुद्ध रूप से उच्चारण किया जाता है। इसके बाद आरती कर प्रसाद बांटा जाता है। पूजा के अलावा इस दिन माता के जुलूस का आयोजन किया जाता है। कहा जाता है कि इस पूजा-अनुष्ठान में विवाहित लोगों को शामिल नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी पूजा-अर्चना से एकांत की इच्छा जागृत होती है और सांसारिक चीजों से मोह भंग होने लगता है।

माता धूमावती की पौराणिक कथा

हिंदू मान्यता के अनुसार, एक बार माता पार्वती को बहुत तेज भूख लगी थी। उन्होंने शिव जी से कहा और शिव जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह भोजन की व्यवस्था करेंगे। लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी शिव भगवान भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाये, तो माता पार्वती ने संपूर्ण शिव जी को ही निगल लिया। लेकिन भगवान शिव के गले में तीव्र विष होने से जब माता पार्वती के गले में तीव्र धुंआ निकलने लगा तो धूमावती का जन्म हुआ।

शिव जी ने माता पार्वती के इस भयावह रूप को धूमावती का नाम दिया। माता पार्वती ने अपने पति को ही निगल लिया था, इसलिए शिव जी ने उन्हें श्राप दिया और माता धूमावती विधवा के रूप में पूजी जाती हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022