IPL 2020: क्या स्‍वदेश लौटने से सुरेश रैना के लिए बंद हो गए CSK के दरवाजे ?

Follow न्यूज्ड On  

IPL 2020: आईपीएल 2020 का सीजन शुरू होने से ठीक पहले बाएं हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना पीछे हट गए हैं। सीएसके के कप्‍तान व कोच द्वारा बार-बार मनाने के बावजूद भी रैना नहीं माने और वापस घर लौटने के अपने निर्णय पर डटे रहे। रैना के इस निर्णय के बाद अब यह माना जा रहा है कि सीएसके के साथ उनका सफर यही खत्‍म हो चुका है।

रैना ने धोनी की अगुवाई में सीएसके की तरफ से खेलते हुए 164 मैचों में सर्वाधिक 4527 रन बनाये हैं। आईपीएल में उनके नाम पर 5368 रन हैं और वह इस टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (5412) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। फिलहाल सीएसके में ऐसा कोई दूसरा बल्लेबाज नज़र नहीं आ रहा जो उनकी खाली जगह को भर सकें।

ऐसे में अब ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या रैना का सीएसके साथ सफ़र यही खत्म हो गया। सीएसके के आधिकारिक बयान में बताया गया कि सुरेश रैना निजी कारणों से आईपीएल से पीछे हटे लेकिन लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है।

आपको बता दें कि इस समय चेन्नई की टीम दुबई में रह रही है। उसकी टीम में कोविड-19 के 13 मामले पाये गये जिसमें टीम के दो अहम सदस्य दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। आईपीएल सूत्रों के अनुसार हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना के फैसले में इसने भी अहम भूमिका निभाई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश रैना के इस कदम से सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी नाराज हैं। ऐसे में रैना अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले आईपीएल से भी चेन्नई की टीम से बाहर हो सकते हैं। क्या अब भी रैना के इस सत्र में वापसी की संभावना है जिससे हालात बदल सकते हैं।

इस पर मीडिया से जुड़े कुछ सूत्रों ने कहा कि वह इस सत्र में उपलब्ध नहीं रहेंगे और सीएसके ने जो आधिकारिक बयान जारी किया है उसमें यह स्पष्ट है। कुछ ऐसी बातें हैं जो शीर्ष अधिकारियों को नागवार गुजरी हैं। इसकी बहुत कम संभावना है कि जो खिलाड़ी संन्यास ले चुका हो और संभवत: किसी तरह की क्रिकेट में नहीं खेलेगा वह सीएसके में वापसी करेगा।

सीएसके ने रुतुराज पर बड़ी बोली लगायी थी। रैना की जगह के लिए रूतुराज पर सीएसके खेमें की नज़रे लगी हुई है। क्ववारइंटीन से लौटने के बाद वह फिट होगा और दो परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में भाग ले पाएगा।आईपीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीएसके ने अभी रैना के बदले किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है।’’

This post was last modified on September 1, 2020 4:33 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022