डीडीसीए चुनाव : लिएंडर पेस ने जेटली से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पेस ने रोहन को चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

47 साल के पेस अपने पूर्व भारतीय डेविस कप टीम के साथी खिलाड़ी और वर्तमान डेविस कप के नोन प्लेइंग कप्तान रोहित राजपाल से मिलने के लिए दिल्ली में थे। पेस की उपस्थिति के मौके का फायदा उठाते हुए राजपाल ने कहा कि वह उन्हें शहर के केंद्र में पांच सितारा होटल में जेटली से मिलने के लिए ले गए थे।

49 साल के राजपाल दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन (डीएलटीए) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा, ” रोहन एक प्रिय मित्र है। वह एक छोटे भाई की तरह है। लिएंडर दिल्ली में यहां थे और हम भारतीय डेविस कप टीम के बारे में कुछ चर्चा कर रहे थे। चूंकि लिएंडर यहां थे, इसलिए हमने सोचा कि हम रुक जाएंगे। रोहन को बधाई।”

31 साल के रोहन को डीडीसीए के बाकी समूहों से समर्थन मिला है लेकिन बाकी पदो के लिए कोई आम सहमति नहीं बनी है। डीडीसीए में छह पदों के लिए 17 से 20 अक्टूबर के बीच चुनाव होने हैं। परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। राजपाल और जेटली दोनों बेजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं।

राजपाल 2014 में भाजपा से जुड़े थे। उन्होंने कहा, ” इस मुलाकात का पार्टी की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। मैं रोहन को पांच साल से ही जानता हूं। मैं उनके पिता दिवंगत अरुण जेटली को भी जानता था। जब से मैं डीएलटीए का अध्यक्ष बना हूं तब से मैं युवाओं को खेलों में आने और उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता हूं।”

रोहन के बिना लड़े ही चुनाव जीतने की उम्मीद है। रोहन के खिलाफ सिर्फ एक इंसान-सुनील कुमार गोयल ने नामांकन भरा लेकिन उम्मीद है कि वह शनिवार को अपना नाम वापस ले लेंगे।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022