Diesel-Petrol Price Today: मुंबई में 92.86 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल का दाम, जानिए अपने शहर में तेल के भाव

Follow न्यूज्ड On  

Diesel-Petrol Price Today:  मार्केट में कच्चे तेल के दाम (Crude oil prices)  में तेजी का रूख है। ब्रेंट के दाम 56 डॉलर के ऊपर निकल गए हैं। वहीं सरकार ने कल से एक नए सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (Agriculture Infrastructure & Development Cess) लागू कर दिया है। यह सेस पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये जबकि डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लागू किया गया है। इन सबके बावजूद देश में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन तेल के दाम में इजाफा नहीं किया है।

दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 2.61 रुपये महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 10 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Diesel-Petrol Price) में इजाफा हुआ है। इससे करीब सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Diesel-Petrol Price0 रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं। दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल के दाम अपने हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने पर इसके दाम करीब दो गुना हो जाते हैं।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

-दिल्ली में आज 3 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल कल के भाव 86.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 76.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

-मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 92.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.30 रुपये प्रति लीटर हैं।

-कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 87.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.08 रुपये प्रति लीटर हैं।

-चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.71 रुपये प्रति लीटर हैं।

-इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 89.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर हैं।

घर बैठक चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम

– अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दामअगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं।

-इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा।

– अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022