डिज्नी की कुछ बड़ी फिल्में अब इन तारीखों पर होंगी रिलीज

Follow न्यूज्ड On  

लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| ‘ब्लैक विडो’, ‘द इटरनल्स’ और ‘इंडियाना जोन्स 5’ सहित डिज्नी की कुछ प्रमुख फिल्मों की रिलीज कोविड-19 महामारी के चलते टाली गई थी और अब इनके जारी होने की नई तारीखों का ऐलान किया गया है। वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्वेल एडवेंचर फिल्म ‘द इटरनल्स’ की जगह अब स्कारलेट जोहान्सन अभिनीत ‘ब्लैक विडो’ 6 नवंबर को रिलीज होगी और इधर ‘द इटरनल्स’ को अगले साल 12 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

मार्वेल की एक और फिल्म ‘शांग-ची एंड लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ 7 मई को रिलीज होगी, जबकि ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ अब अगले साल 5 नवंबर को रिलीज होगी। ‘थोर : लव एंड थंडर’ को साल 2022 में 18 फरवरी को जारी किया जाएगा।

‘ब्लैक पैंथर’ साल 2022 में 6 मई और ‘कैप्टन मार्वेल 2’ 8 जुलाई को जारी होगी।

एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मुलान’ की रिलीज को भी टाल दिया गया है और अब यह फिल्म इसी साल 24 जुलाई को जारी होगी।

डिज्नी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते फिल्मों की रिलीज के ये दिनांक आगे भी बदल सकते हैं।

ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट की फिल्म ‘जंगल क्रूज’ 20 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी। हैरिसन फोर्ड की ‘इंडियाना जोन्स 5’ पहले 2021 को रिलीज होने वाली थी और अब यह साल 2022 में 29 जुलाई को रिलीज होगी।

साइंस-फंतासी ‘आर्टेमिस फाउल’ पहले 29 मई को रिलीज होने वाली थी और अब यह डिज्नी प्लस में अपना डेब्यू करेगी।

छुट्टियों के मिजाज को ध्यान में रखते हुए डिज्नी अपनी फिल्म ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ और ‘द लास्ट ड्यूल’ को क्रमश: 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रिलीज करेगी।

रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म ‘फ्री गाय’ अब 3 जुलाई के बजाय इसी साल 11 दिसंबर को रिलीज होगी और निर्देशक वेस एंडरसन की फिल्म ‘द फ्रेंच डिस्पैच’ अब 16 अक्टूबर को रिलीज होगी, पहले यह फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022