दिल्ली अग्निकांड में 43 की मौत, 60 बचाए गए (लीड-2)

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में रविवार को लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई।

 इस हादसे में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। लेडी हार्डिग अस्पताल में भर्ती 10 घायलों में से नौ की मौत हो चुकी है। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायलों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

इमारत स्थित फैक्टरी में रविवार की सुबह करीब 4.30-5 बजे के आस पास आग लगी, जब वहां काम करने वाले मजदूर सो रहे थे।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में आग लगने की सूचना उसे सुबह करीब 5.22 पर मिली, जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग बैग बनाने वाली एक फैक्टरी में लगी जिसकी चपेट में पास स्थित दो इमारत भी आ गई।

एक चश्मदीद ने बताया कि आग पहली मंजिल में लगी थी, इसलिए दूसरी मंजिल के लोग भी नहीं निकल पाए।

वहीं पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक के खिलाफ आवासीय क्षेत्र से बैग बनाने की फैक्टरी चलाने और सुरक्षा मापदंडों का पालन न करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

भीड़भाड़ वाले इलाके में 200 वर्ग गज के क्षेत्र में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को दुखद बताया और संबंधित अधिकारियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पुलिस ने बताया कि फैक्टरी मालिक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से हादसे संबंधित विवरण और इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे को दुखद बताते हुए संबंधित प्राधिकरणों को सभी प्रकार की मदद देने का निर्देश दिया।

शाह ने ट्वीट के जरिए कहा, “नई दिल्ली में लगी आग में कीमती जानें गई हैं। अपने प्रिय परिजन को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने घटना को दुखद बताया और उन्होंने अग्निशमन दस्ते के कार्यो की सराहना की।

इस बीच, केजरीवाल के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों के लिए मुआवओं की घोषणाएं भी की गईं।

दिल्ली सरकार ने हादसे में मरने वाले के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों व घायलों को क्रमश: दो लाख और 50,000 रुपये प्रदान करने की मंजूरी दी है। दिल्ली भाजपा इकाई ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को 25,000 रुपये देने की घोषणा की है।

माना जाता है कि यह दिल्ली के सबसे बड़े अग्निकांडों में एक है। इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022