दिल्ली में 23 फरवरी को जुटेंगे देश के 11 राज्यों से वनवासी

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)| वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी (रविवार) को यहां के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में वनवासी रक्षा परिवार कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

 इसमें देश के 11 राज्य तथा दिल्ली-एनसीआर एवं आस-पास के महानगरों से वनवासी जागरण एवं कल्याण के कार्य में लगे हुए कार्यकर्ता एवं नगर के प्रबुद्ध और सेवा भावी लोग उपस्थित होने जा रहे हैं। दिल्ली में फाउंडेशन के संगठन प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन एकल अभियान के अंतर्गत देश के वनवासी जनजाति एवं पिछड़े क्षेत्रों के 4 लाख गांवों में बसे वनबंधुओं की धार्मिक अस्मिता, स्वाभिमान, स्वावलंबन और राष्ट्रवाद की भावना को प्रबल करने के लिए समर्पित है।

आज देश में 70 हजार गावों में संगठन के संस्कार केंद्र चल रहे हैं। वनवासी समाज के जागरण तथा सशक्तीकरण का कार्य निरंतर जारी है। कुंभ में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं फाउंडेशन के कार्यो से अवगत कराने के लिए दिल्ली-एनसीआर में 101 राष्ट्र-रक्षा-यज्ञ, गोष्ठी, समरसता सहभोज का आयोजन किया गया।

इसका उद्देश्य नगरीय समाज को वनवासी क्षेत्रों की समस्याओं से जोड़ना है। वनवासी समाज की गरीबी, अशिक्षा तथा धर्मातरण के प्रति प्रबुद्ध समाज का ध्यान आकृष्ट कर सहयोगी बनाने के लिए वनवासी रक्षा परिवार कुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

कुंभ-2020 के संयोजक हेमंत बत्रा ने बताया कि इसमें वनवासी क्षेत्र में फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी जाएगी। साथ ही असम, हिमाचल तथा प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षित वनवासी कार्यकर्ताओं द्वारा मंचीय प्रस्तुति दी जाएगी।

कुंभ के मंच पर देश के प्रमुख संत चिदानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी अनुभूतानंद गिरि जी महाराज ज्ञानानंद महाराज के साथ-साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे का मार्गदर्शन मिलेगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022