दिल्ली में प्याज-टमाटर को लेकर राज्य सरकार की समीक्षा बैठक

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री, इमरान हुसैन ने मंगलवार को दिल्ली में प्याज और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खुदरा कीमतों से सम्बंधित मुद्दों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के आयुक्त(सीएफएस), संयुक्त आयुक्त और खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के मार्केटिंग इंटेलिजेंस सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में प्याज की औसत खुदरा कीमतें पिछले सप्ताह से स्थिर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्याज की मांग में कमी रही है तथा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण प्याज की कीमतों के निकट भविष्य में भी स्थिर रहने की संभावना है। साथ ही नवंबर 2020 के अंत तक दिल्ली में, प्याज की नई फसल भी पर्याप्त मात्रा में पहुंचने लगेगी।

बैठक के दौरान मंत्री ने टमाटर, आलू और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों के उतार-चढ़ाव की भी समीक्षा की। इमरान हुसैन ने अधिकारियों से कहा, किसी भी होडिर्ंग गतिविधि के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी को रोका जाए। जमाखोरी और कालाबाजारी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जल्द से जल्द एनफोर्समेंट टीम का गठन किया जाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसी किसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर स़ख्त से स़ख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन आवश्यक वस्तओं की खुदरा कीमतों के निकट भविष्य में स्थिर होने की पूर्ण संभावना है। उन्होंने कहा, जनता को इस बारे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जब भी आवश्यकता होगी, दिल्ली सरकार वस्तुओं की कीमतों के स्थिरीकरण के लिए बाजार में उचित हस्तक्षेप करेगी।

मंत्री ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति आयुक्त को यह भी निर्देश दिया कि वे संबंधित विभागों, एजेंसियों के साथ प्रतिदिन बैठक करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें स्थिर और नियंत्रण में रहें।

–आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022