दिल्ली पुलिस ने कोरोना संक्रमण को देखते हुये खाली कराया शाहीन बाग

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 24 मार्च(आइएएनएस)। कोविड-19 पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत दिल्ली पुलिस ने एहतियातन शाहीन बाग धरना स्थल को खाली करा दिया है । पुलिस की करवाई का विरोध कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। मंगलवार सुबह देश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध का केंद्र बना शाहीनबाग को खाली कराया दिया गया है। पुलिस ने यह करवाई धरने के 101वें दिन किया।

धरना स्थल से पुलिस ने टेंट उखाड़ दिया है, और रोड आवाजाही के खाली करवा दिया है। हालांकि कुछ लोगो ने पुलिस की इस करवाई का विरोध किया, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बड़ी संख्या में पुलिस वहां मौजूद है। पुलिस के मुताबिक कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण बार बार अपील का असर नही होने की वजह से कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुरूआती तौर पर 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन पर कानूनी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार ऐहतियातन हर कदम उठा रही है। दिल्ली में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। ऐसे में जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई के मूड में हैं।

बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में कई महीनों से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था। कुछ प्रदर्शनकारी कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में लगाए गए धारा 144 को भी मानने से इनकार कर रहे थे। ये लोग केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे , जिसको सरकार ने संसद के दोनों सदनों से पारित कराकर कानून बनाया था।

इस कानून के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्मों के प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियम को आसान बनाया गया है।

इस बीच कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए सोमवार को शुरू हुये ‘लॉकडाउन’ का दिल्ली में कम असर देखते हुये सोमवार की रात आठ बजे धारा 144 लागू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को इस पर सख्ती से अमल लाने को कहा गया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022