दिल्ली : स्पेशल सेल की बंदूकों के मुंह खुले तो खामोश हो गए ‘खूंखार’ (आईएएनएस विशेष)

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अक्सर उ.प्र. पुलिस अपराधियों को ठिकाने लगाने के चलते चर्चा में बनी रहती है। खूंखार बदमाश ‘जिंदा’ रहने की ललक में खुद ही थानों में पहुंचकर समर्पण करने लगे हैं। दो साल के लंबे अंतराल बाद सोमवार (17 फरवरी, 2020) तड़के दिल्ली पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (नई दिल्ली रेंज) के निशानेबाजों ने दो खूंखार बमदाशों को सर-ए-राह ‘खामोश’ कर दिया।

इससे पहले नौ जून, 2018 को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (उत्तरी रेंज डीसीपी संजीव यादव की टीम) की टीम ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में हरियाणा के कुख्यात भारती गैंग को घेर लिया था। बदमाश तीन-चार कारों में भरकर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इत्तेफाक से उस दिन डीसीपी संजीव यादव अवकाश पर थे। लिहाजा बदमाशों से मोर्चा लेने की जिम्मेदारी स्पेशल सेल नई दिल्ली रेंज के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाह के कंधों पर पहुंच गई।

छतरपुर के फतेहपुर बेरी इलाके में हुई उस मुठभेड़ में राजेश भारती, राजेश कंडेला (दोनो जींद हरियाणा निवासी), संजीत बिंद्रो और उमेश डॉन को स्पेशल सेल की टीमों ने घेर लिया। मुठभेड़ में छह पुलिसकर्मी और एक बदमाश जख्मी हो गए। राजेश भारती और संजीत बिंद्रो सहित चार बदमाश मौके पर खामोश कर दिए गए। मौके से कुछ बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। मारे गए बदमाश राजेश भारती और संजीत बिंद्रो कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस की हिरासत से फरार हुए थे।

राजेश भारती अपनी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की एक लाख रुपये की इनामी राशि का बोझ ढो रहा था। दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया वह एक ऐसा एनकाउंटर था, जिसमें जमाने ने माना कि दिल्ली पुलिस की बंदूकों में अभी जंग नहीं लगी है। उसके बाद से मगर फिर दिल्ली पुलिस के हथियार तालों में बंद कर दिए गए।

दिल्ली पुलिस बदमाशों की जान के पीछे अभी भी पड़ी है, इसका खुलासा दो साल बाद सोमवार तड़के उस वक्त हुआ, जब डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाह की टीम ने प्रहलादपुर इलाके में दो बदमाशों राजा पहलवान और रमेश राजू को मार गिराया।

दिल्ली पुलिस अक्सर एनकाउंटर से बचती क्यों है? दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल डीसीपी (नई दिल्ली रेंज) प्रमोद कुशवाह ने आईएएनएस से कहा, “ऐसा नहीं है कि पुलिस बचती है। और अगर पुलिस एनकाउंटर से बचती भी है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। हमारा मकसद होता है, बदमाश को जीवित पकड़कर अदालत के जरिए उसे सजा दिलवाना।”

कुशवाह ने आगे कहा, “दरअसल हम तब तक गोली नहीं चलाते जब तक सामने मौजूद अपराधी हमें नुकसान पहुंचाने की नियत से कोई खतरनाक कदम न उठाए। जब अपराधी कानून पर हाथ उठाता है तब भी हमारी हर संभव कोशिश उसे काबू करने की होती है। सोमवार तड़के हुए एनकाउंटर में भी हमारी टीमें दोनों बदमाशों को सरेंडर के लिए काफी देर से कह रही थीं। हम लोग इनका पीछा भी कई दिन से कर रहे थे। सिर्फ इस उम्मीद में कि आज नहीं तो कल, ये लोग खुद को पुलिस के हवाले कर देंगे। जब आमना-सामना हुआ तो दोनों बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बचाव में सेल की टीमों ने भी गोलियां चलाईं।”

उन्होंने आगे कहा, “दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए मैंने कई दिन पहले ही सेल की अलग-अलग टीमें बना दी थी। इन टीमों की कमान दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ललित मोहन नेगी और हृदय भूषण के हाथों में थी। दोनों एसीपी के साथ इंस्पेक्टर सुनील रजैन, रविंद्र जोशी, विनोद को भी लगाया गया था। इन्हीं टीमों को पता चला कि दोनों बदमाश सोमवार रात या फिर तड़के दिल्ली की ओखला मंडी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आने वाले हैं।”

डीसीपी कुशवाह ने कहा, “मारे गए बदमाशों रमेश राजू और राजा पहलवान के पास से पॉइंट 9 एमएम और पॉइंट 30 बोर की पिस्तौलें मय कारतूस मिली हैं। बदमाश जिस मोटरसाइकिल से पहुंचे वह पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। यह मोटर साइकिल सुंदर नगरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। मारे गए बदमाश राजा उर्फ राजू उर्फ बहादुर के खिलाफ वर्ष 2019 में एक सट्टेबाज की हत्या करने का मामला भी दिल्ली के करावल नगर में दर्ज मिला है।”

इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की पुलिस वाला स्टाइल अपनाया है। यानी बदमाश की भाषा में बदमाश को जबाब दिया। इस पर डीसीपी कुशवाह ने कहा, “नहीं, हम किसी का स्टाइल नहीं अपनाते हैं। हर पुलिस का काम करने का तरीका एक सा ही होता है और वह तरीका है कानून का पालन करना और कराना।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022