दिल्ली सरकार ने बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली सरकार ने गुरुवार को समय पर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की। बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत अत्यधिक यातायात वाले क्षेत्रों और छोटी गलियों तक समय पर स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए की गई है।

 फर्स्ट रिस्पॉन्डर व्हेकिल्स नामक बाइक सेवाएं एक पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, प्राथमिक चिकित्सा किट और ड्रेसिंग सामग्री, एयर-स्प्लिंट्स, जीपीएस और संचार उपकरणों से सुज्जित होंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ दिल्ली सचिवालय में 16 बाइक के बेड़े का शुभारंभ किया।

इस पहल के जरिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एंबुलेंस प्रतिक्रिया सेवा में तेजी लाई जाएगी।

केजरीवाल ने कहा, “आज हमने दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब तक केवल बड़े वाहन ही एंबुलेंस सेवाओं के लिए उपलब्ध थे। अब ये बाइक एंबुलेंस सेवा संकरी गलियों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगी जिससे यहां रहने वाले लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।”

उन्होंने कहा, “वैन एंबुलेंस छोटी गलियों में नहीं पहुंच पाती हैं। इसलिए 16 बाइक एंबुलेंस लांच की गई हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाई जाएगी।”

40 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना को पिछले साल मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।

सरकार ने कहा, “इसके लिए 40 लाख रुपये के फंड को स्वीकृति भी मिली लेकिन परियोजना केवल 23 लाख रुपये में पूरी हो गई।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022