दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन दाखिला प्रक्रिया 26 अक्टूबर से

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली यूनिवर्सिटी में सोमवार 12 अक्टूबर को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिले शुरू किए जाएंगे। पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में यह दाखिले 26 अक्टूबर से शुरू किए जाने हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, पहली कटऑफ जारी होने के बाद 19 से 21 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया होगी। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। कोवि़ड -19 महामारी के मद्देनजर डीयू ने इस साल अपनी एडमिशन की प्रक्रिया में कई बदलाव किए है। इस साल पूरी एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।

वहीं दूसरी ओर जामिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू की गई है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपने यहां वर्ष 2020-21 के अकादमिक साल के लिए एडमिशन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है। विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा आदि कोर्सों में प्रवेश के लिए 10 अक्टूबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक प्रवेश परीक्षाएं ली जा रही हैं।

जामिया ने इसकी सूची जारी कर दी है। जामिया की कार्यकारी परिषद (स्थायी समिति) की एक अहम बैठक में, यूजीसी के दिशा-निदेशरें के अनुसार यह फैसला लिया गया।

जामिया प्रशासन ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा,स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा आदि के 126 कोर्सो के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इस संदर्भ में जामिया ने प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के इच्छुक छात्रों के लिए परामर्श भी जारी किए हैं।

जामिया ने कहा, आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे जामिया के परीक्षा नियंत्रक की वेब्साइट पर लगातार नजर रखें जिससे परीक्षाओं की तारीख की घोषणा या उसमें परिवर्तन सहित अन्य नवीनतम जानकारियां उनको मिलती रहें।

प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड, प्रवेश परीक्षा की तारीख से सात दिन पहले छात्रों के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। दिल्ली में या दिल्ली के बाहर प्रवेश परीक्षाओं के स्थान का उल्लेख एडमिट कार्ड पर किया जाएगा।

इस संदर्भ मे किसी भी तरह की जानकारी के लिए, छात्र हेल्पडेस्क नंबरों 011-26987338, 9836219994, 9836289994 पर कार्यदिवसों के कार्यसमय के दौरान संपर्क कर सकते हैं। ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू (यदि कोई हो) की सूचना अलग से जारी की जाएगी। एम-फिल और पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा की सूचनाएं भी अलग से जारी की जाएंगी।

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय भी नए छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया और कट ऑफ लिस्ट का शेड्यूल जारी कर चुका है। दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने इस विषय में एक आधिकारिक शेड्यूल जारी किया है। रजिस्ट्रार ने जारी किए गए शेड्यूल में कहा, मेरिट के आधार पर डीयू यूजी एडमिशन की पहली कट-ऑफ के लिए दाखिले 12 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लेकर 14 अक्टूबर 2020 की शाम 5 बजे तक होंगे। पहली कट-ऑफ के लिए 16 अक्टूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक फीस जमा करवाई जा सकती है।

–आईएएनएस

जीसीबी/जेएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022