असम : दूसरी बार भी NRC में नाम नहीं आने पर 14 साल की लड़की ने की खुदकुशी

Follow न्यूज्ड On  

नागरिकता फिलहाल असम के लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। असम में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) का मसौदा तैयार करने की अतिरिक्त सूची बुधवार को सभी के लिए प्रकाशित की गई। जिसके बाद लाखों लोगों के सामने अपनी नागरिकता साबित करने की चुनौती है। आपको बता दें कि अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिनके नाम एनआरसी की लिस्ट में नाम नहीं है ऐसे में कई लोग अवसाद में चले जा रहे हैं। असम के दरंग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कथित तौर पर एनआरसी में अपना नाम नहीं आने पर 14 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली। बुधवार की रात फांसी से झूलती उसकी लाश बरामद हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

न्यूज 18 की खबर के अनुसार लड़की की पहचान रौमारी चापोरी गांव की नूर बेगम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल आई एनआरसी की पहली लिस्ट में उसका नाम शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगी थी। बुधवार को जब एनआरसी की दूसरी लिस्ट आई, तो उसके पिता एनआरसी सेवा केंद्र जाकर परिवार वालों का नाम देखने गए। पिता ने ही उसे फोन कर बताया था कि एनआरसी की इस लिस्ट में भी उसका नाम नहीं है। जिसके बाद लड़की ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। रात में दपट्टे के सहारे उसने फांसी लगा ली।

क्या कहना है परिवार का?

खबरों के अनुसार परिवार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी। साथ ही उन्हें ये भी नहीं मालूम था कि बुधवार को आई एनआरसी की लिस्ट फाइनल नहीं है। ये बस एक एडिशनल ड्राफ्ट था।

क्या कहना है पुलिस का?

बता दें कि, दरंग के एसपी अमृत भूयन एनआरसी को लड़की की आत्महत्या का कारण नहीं मानते। एसपी का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बहरहाल मामले की जांच जारी है।

NRC का माजरा क्या है?

गौरतलब है कि बुधवार को एनआरसी को जारी हुए एडिशनल ड्राफ्ट इक्स्क्लूश़न लिस्ट में 1,02,462 नए लोगों के नाम शामिल हैं, जिन्हें अब अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दावे दाखिल करने हैं। एनआरसी अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त सूची में केवल उन लोगों के नाम हैं जो 30 जुलाई, 2018 को प्रकाशित पूर्ण मसौदा एनआरसी में शामिल हैं, लेकिन बाद में अयोग्य पाए गए। इन्हें 31 जुलाई तक अपनी नागरिकता साबित करनी होगी।

एक प्रेस रिलीज में स्टेट कोआर्डिनेटर ने कहा, ‘एडिशनल ड्राफ्ट इक्स्क्लूश़न लिस्ट में 15 फरवरी 2019 से 26 जून, 2019 की अवधि के दौरान दावों और आपत्तियों के निपटान के लिए आयोजित दावों और आपत्तियों के परिणाम नहीं हैं। वे केवल 31 जुलाई 2019 को प्रकाशित होने वाले अंतिम एनआरसी में प्रकाशित की जाएगी। 26 जून, 2019 को सुबह 10 बजे से एडिशनल ड्राफ्ट इक्स्क्लूश़न लिस्ट की हार्ड कॉपी एनआरसी सेवा केंद्रों (एनएसके) पर जनता के लिए उपलब्ध होगी।


NRC में शामिल नहीं होने वाले लोगों को उचित मौका दिया जाए : सर्वोच्च न्यायालय

This post was last modified on June 27, 2019 11:31 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022