दलाई लामा ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना की

Follow न्यूज्ड On  

गया, 17 दिसंबर (आईएएनएस)| बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बौद्धों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में सोमवार को दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की और पवित्र बोधिवृक्ष के भी दर्शन किए। दलाई लामा सुबह ही महाबोधि मंदिर पहुंच गए और उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन कर पूजा-अर्चना की, उसके बाद वह ध्यानस्थ हो गए। इस दौरान तिब्बती मठ से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।

दलाई लामा के मंदिर आगमन की सूचना के बाद उनके दर्शन के लिए बौद्ध धर्मावलम्बियों की भारी भीड़ सड़क के दोनों ओर उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु अपने धर्मगुरु की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

उल्लेखनीय है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को बोधगया पहुंचे थे। बोधगया में उनका स्वागत तिब्बती मठ के लामा और जिला प्रशासन ने किया। धर्मगुरु आठ जनवरी तक बोधगया में प्रवास करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

बोधगया प्रवास के दौरान दलाई लामा कालचक्र मैदान में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित विशेष शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह प्रवचन (टीचिंग) देंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे।

मान्यता है कि भगवान महात्मा बुद्घ को बोधगया स्थित पवित्र महाबोधि वृक्ष के नीचे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। प्रति वर्ष देश-विदेश से लाखों बौद्ध धर्मावलंबी यहां पहुंचते हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022