अब कुत्ते सूंघकर पता लगाएंगे कोरोना वायरस, ब्रिटेन-अमेरिका में दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग

Follow न्यूज्ड On  

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। इस वायरस के चलते अबतक कई लाख लोगों की जान जा चुकी है। वही, हर दिन इसके चलते हजारों लोग मौत के मुंह में चले जा रहे हैं। इस वायरस से इंसान ही नहीं जानवार भी बुरी तरह प्रभावित हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हैं।

हालांकि कुछ दावों में कहा गया है कुछ वैक्सीन असफल रही हैं। बहरहाल, अब अमेरिका और ब्रिटेन में कुत्तों को एक विशेष तरह की ट्रेनिंग दी रही है। जिसके बाद कुत्तों की सूंघने की झमता से कोरोना वायरस के बारे में पता लगाया जा सकेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि क्लिनिकल परीक्षण (Clinincal Trial) के बाद कुत्तों को कोरोना वायरस को सूंघने में काम लाए जा सकते हैं।

आठ लैब्राडोर (Labrador dogs) को पेनिसिल्विया यूनिवर्सिटी के एक अनुसंधान परियाजोना के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं ऐसी ही प्रयास लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसन (London School of Hygiene and Tropical Medicine) में भी किया जा रहा है। इस दौरान शोधकर्ताओं ने पहले ही दावा किया था कि कुत्ते सभी मनुष्यों में मलेरिया संक्रमण की पहचान कर सकते हैं। अगर ब्रिटेन और अमेरिका में किया जा राहा यह प्रशिक्षण सफल होता है तो कुत्तों को कैनाइन सर्विलांस वाहिनी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

कुत्तों को ट्रेनिंग दी जाने के बाद उन्हें हवाई अड्डों अस्पतालों और व्यवसायों में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। वहीं पेनिसिल्विया के स्कूल ऑफ वेटरनरी मेडिसिन में वर्किंग डॉग सेंटर की निदेशक सिंथिया एम ओट्टो ने कहा कि शोधकर्ताओं को अभास हुआ है कि वायरस में गंध होती है। इसलिए कुत्तों के उपयोग से इसका पता लगाया जा सकता है।

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि वायरस का पता लगाने के लिए कुत्तों को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि हम कितने भी कुत्तों को ट्रेनिंग दें, लेकिन यह संख्या कम ही होगी। इसलिए यह परीक्षण सफल होता है तो हम कुत्तों की नाक जैसे जैसे इलेक्ट्रोनिक नोज बना सकते हैं, जो सेंसर के आधार पर काम करेगी। ऐसे आसानी से हजारों लोगों की स्क्रीनिं की जा सकती है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022