विदेशी संकेतों से चाल पकड़ेगा घरेलू शेयर बाजार, आरबीआई के फैसले का रहेगा इंतजार (आउटलुक)

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह भी मुख्य रूप से वैश्विक संकेतों से ही तय होगी, हालांकि निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 29 नवंबर से होने जा रही मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसलों का इंतजार रहेगा। साथ, ही ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिल सकती है। वहीं, दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवकाश पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा।

कोरोना के कहर के साये में निराशाजनक वैश्विक संकेतों से बीते सप्ताह घरेलू बाजार में कोहराम का आलम रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में साप्ताहिक आधार पर तकरीबन चार फीसदी की गिरावट रही। इस सप्ताह भी बाजार की चाल तय करने में वैश्विक संकेतों का प्रभाव ज्यादा रहेगा। हालांकि बाजार को दिशा देने में घरेलू कारकों की भी अहम भूमिका होगी।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक 29 नवंबर से शुरू होने जा रही है जिसके नतीजे एक अक्टूबर को आएंगे। निवेशकों को आरबीआई के नतीजों का इंतजार रहेगा। वहीं, अगले महीने के आरंभ से ही ऑटो कंपनियां सितंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करेंगी जिसका असर ऑटो कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलेगा।

इससे पहले इस महीने के आखिर में 30 सितंबर को भारत क इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के अगस्त महीने के आंकड़े जारी होंगे। इसके अगले दिन एक अक्टूबर को मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट मैन्युफैक्च रिंगपीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे। इन दोनों आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार को दिशा मिल सकती है।

उधर, शीर्ष अदालत में सोमवार को लोन मॉरेटोरियम की अवधि के दौरान ब्याज दर माफ करने की मांग से संबंधित मामले में सुनवाई होने वाली है जो पिछले सप्ताह टल गई थी। बाजार की नजर इस फैसले पर भी रहेगी।

विदेशी मोर्चे पर देखें तो चीन में सप्ताह के दौरान बुधवार को एनबीएस मैन्युफैक्च रिंग और नॉन-मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे। वहीं, कैक्सिन मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े भी इसी दिन जारी होंगे। चीन के बाद अमेरिका में मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के सितंबर महीने के आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। इन आंकड़ों का असर वैश्विक बाजार पर देखने को मिलेगा जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

बीते सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिवकरी आने के बाद भी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 1,457.16 अंकों यानी 3.75 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,388.66 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 454.70 अंकों यानी 3.95 फीसदी की गिरावट के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक आधार पर 711.12 अंकों यानी 4.73 फीसदी टूटकर 14,336.68 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 804.40 अंक यानी 5.26 फीसदी लुढ़ककर 14,495.58 पर ठहरा।

कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है और इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। लिहाजा, बाजार की नजर कोरोना के बढ़ते मामले के साथ-साथ राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी रहेगी।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

This post was last modified on September 27, 2020 5:03 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022