एचडीएफसी को 2,114 करोड़ रुपये का मुनाफा

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, आवास ऋण मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी एचडीएफसी ने वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 2,114 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसके मुनाफे की तुलना 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही से नहीं की जा सकती, क्योंकि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसके आय में एचडीएफसी लाइ के आईपीओ से प्राप्त आय भी शामिल है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5,300 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी ब्याज आय 2,871 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,442 करोड़ रुपये थी, जिससे 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के नियमों के तहत कंपनी का सकल गैर निष्पादित ऋण 31 दिसंबर 2018 तक 4,731 करोड़ रुपये रहा, जो कि उसके कुल ऋण पोर्टफोलियो का 1.22 फीसदी है।”

कंपनी ने कहा, “एनएचबी नियमों के तहत कॉपोरेशन को कुल 3,068 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ेगा, जबकि कंपनी के प्रावधान और ऋण हानि खाते में 31 दिसंबर 2018 तक कुल 5,220 करोड़ रुपये थे, जोकि कंपनी के कुल ऋण पोर्टफोलियो का 1.35 फीसदी है।”

This post was last modified on January 30, 2019 4:39 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022