ई-टेंडरिंग मामले में कमलनाथ सरकार सुस्त : माकपा

Follow न्यूज्ड On  

 भोपाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के ई-टेंडरिंग घोटाले को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकी और उसके बाद हुई गिरफ्तारियों के बाद भी मामले में कथित तौर पर शामिल कई लोगों के अब भी बचे होने पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य सरकार पर सुस्ती बरतने का मंगलवार को आरोप लगाया है।

 माकपा एक बयान में कहा है, “पूर्व मंत्री कुसुम महदेले भी मानती हैं कि ई-टेंडरिंग में हस्ताक्षर तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ही किए थे। इससे साफ जाहिर है कि इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संलिप्तता है। मगर अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राज्य सरकार की यह कार्रवाई उसकी सुस्ती को जाहिर करती है।”

उल्लेखनीय है कि इस मामले में 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उसी दिन तत्कालीन मंत्री महदेले ने पन्ना में शाम को कहा था कि ई-टेंडरिंग की फाइल पर तो हस्ताक्षर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ही किए थे।

कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व सांसद सुभाषिनी अली और राज्य सचिव जसविदर सिह ने 15 साल में हुए करोड़ों रुपये के घोटालों की जांच के लिए जन-आयोग के गठन की मांग की थी। जिन चार-पांच घोटालों को तत्काल हाथ में लेने की बात कही गई थी, उनमें व्यापमं जांच पुन: खोलने के अलावा ई-टेंडर घोटाला भी शामिल था।

माकपा की मध्यप्रदेश इकाई ने कहा, “शिवराज सरकार के घोटालों पर कांग्रेस सरकार की सुस्ती कहीं न कहीं सवालों को जन्म देती है। इस सरकार को जनादेश का पालन कर सारे मामलों की जांच और गिरफ्तारियां साथ-साथ करनी चाहिए। 15 वर्षो के घोटालों में शामिल लोगों पर सरकार को कार्रवाई कर यह संदेश देना चाहिए कि वह भ्रष्टों के प्रति कृपालु नहीं है।”

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में आर्थिक अन्वेषण शाखा ने ई-टेंडरिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022